Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND A vs ENG A: टीम इंडिया में लौटेते ही करुण नायर ने जमाया शतक, भारत को मिल गया विराट कोहली का सही विकल्प, सेलेक्टर्स गद-गद

    Updated: Fri, 30 May 2025 10:08 PM (IST)

    घरेलू प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में वापसी करने वाले भारत के करुण नायर ने अपने सेलेक्शन को जायज ठहराया है और इंडिया-ए से खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शानदार शतक जमाया है। उनकी इस पारी ने उम्मीद जगाई है कि वह टेस्ट टीम में विराट कोहली की कमी को काफी हद तक पूरी कर सकते हैं।

    Hero Image
    करुण नायर ने इंडिया-ए के लिए खेली शानदार पारी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लंबे समय तक टीम इंडिया में लौटने वाले करुण नायर ने बता दिया है कि सेलेक्टर्स ने उन पर जो भरोसा जताया है वो सही है। करुण नायर को अगले महीने से शुरू हो रहे भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में चुना गया है। इससे पहले नायर इंडिया-ए के साथ इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेल रहे हैं। चार दिवसीय मैच के पहले ही दिन शुक्रवार को नायर ने शानदार शतक जमाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये इंग्लैंड का ही दौरा था जब नायर को टीम इंडिया से बाहर किया गया था। इसके बाद लंबे समय तक वापसी का इंतजार करते रहे। पिछले सीजन में उन्होंने जमकर रन बनाए और नतीजा ये रहा कि नायर को टेस्ट टीम में जगह मिली। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया को किसी सीनियर खिलाड़ी की जरूरत थी और नायर ये जिम्मेदारी निभा सकते हैं। इसकी बानकी उन्होंने दे दी है।

    यह भी पढ़ें- MI vs GT: रोहित शर्मा ने जमाया 'तिहरा शतक', विराट कोहली के बाद किया ये अनोखा काम, बड़े मैच में जमा दिया रंग

    कैंटरबरी में जमाया रंग

    इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार खेल दिखाया। हालांकि, भारत की ओपनिंग जोड़ी कुछ कमाल नहीं कर सकी। अभिमन्यू ईश्वरन 17 गेंदों पर आठ रन ही बना सके और आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल को 24 रनों के निजी स्कोर पर ऐडी जैक ने अपना शिकार बनाया। तीसरे नंबर पर उतरे नायर ने फिर जिम्मेदारी भरी पारी खेली और टीम को संभाला। इसमें सरफराज खान ने उनका साथ दिया। दोनों के बीच 181 रनों की साझेदारी हुई।

    सरफराज वो खिलाड़ी हैं जिन्हें भारत की टेस्ट टीम से बाहर किया गया है। हालांकि, उन्होंने एक बार फिर बताया कि वह रन बनाना जानते हैं चाहे पिच कैसी भी है। सरफराज शतक तो पूरा नहीं कर सके, लेकिन नायर के साथ उनकी साझेदारी ने इंडिया-ए को मजबूत कर दिया। वह 119 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 92 रन बनाने में सफल रहे।

    नायर का शतक

    नायर ने मौके को नहीं गंवाया और दोनों हाथों से इसे भुनाते हुए शानदार शतक जमाया। उनकी इस पारी ने बताया कि वह इंग्लैंड के हालात में खेलने को तैयार हैं और जानते हैं कि यहां कैसे रन बनाने हैं। जिस तरह से नायर ने पारी को संभाला वो बताता है कि वह मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली की जगह लेने की काबिलियत रखते हैं।

    यह भी पढ़ें- आईपीएल फाइनल में नहीं जाएंगे तीनों सेना प्रमुख, समापन समारोह में बजेंगे देशभक्ति के गीत