Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karun Nair ने दो बार मौत को दी मात, फिर क्रिकेट में गाड़े झंडे; 8 साल बाद अब टीम इंडिया में वापसी को है बेताब

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 04:29 PM (IST)

    Karun Nair मौजूदा समय में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर विदर्भ की टीम की तरफ से खेलते हुए अब तक 5 शतक जड़ चुके हैं। उन्होंने अपने इस प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम के सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया हैं। ऐसे में आज उनके लाइफ के उस पल को याद करते हैं जब वह मौत के बेहद करीब थे।

    Hero Image
    Karun Nair: जब 'मौत' को टक से छूकर वापस लौटे थे करुण नायर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Karun Nair eye on Comeback: जिंदगी और मौत के बीच हर कोई फासला चाहता है, लेकिन मौत कब और कैसे आनी है, इसका अंदाजा किसी को भी नहीं होता है। ये जीवन का सत्य ही है कि जन्म लेने के साथ ही हर इंसान की मौत भी तय हो जाती है, लेकिन ऐसे कई करिश्मे हमे देखने को मिलते रहते हैं, जब मौत को टक से छूकर इंसान वापस लौट जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे बहुत सारे क्रिकेटर्स के साथ देखा गया है, जिसमें से एक नाम भारतीय क्रिकेटर करुण नायर (Karun Nair India Comeback) का भी हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी में एक नहीं, बल्कि दो बार मौत का सामना किया है।

    हैरानी वाली बात ये रही कि मौत के डर की वजह से वह क्रिकेट के बेहद करीब आए और एक दम फलक पर छा गए। फलक पर छा जाने के बाद वह उतनी ही तेजी से नीचे गिरे, लेकिन साल 2024-25 के विजय हजारे ट्रॉफी में उनका बल्ला खूब गरजा।

    करुण नायर मौजूदा समय में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर विदर्भ की टीम की तरफ से खेलते हुए अब तक 5 शतक जड़ चुके हैं। उन्होंने अपने इस प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम के सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया हैं। ऐसे में आज उनके लाइफ के उस पल को याद करते हैं जब वह मौत के बेहद करीब थे।

    जब 'मौत' को टक से छूकर वापस लौटे थे Karun Nair

    नायर (Karun Nair) अपनी अब तक की जिंदगी में मौत के दो बार मात दे चुके हैं। मौत को पहली शिकस्त उन्होंने पैदा होते ही दी थी। दरअसल, नायर प्री-म्योचोर बेबी थे। उनका जन्म 8 महीने की प्रेग्नेंसी में ही हो गया था। इस कारण क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।

    फिर साल 2016 में करुण नायर ने दूसरी बार मौत को चकमा दिया। उस साल केरल में एक बार वह नाव दुर्घटना में बाल-बाल बचे थे। करुण ने हादसे को लेकर बताया था कि वह पामा नदी में एक धार्मिक समारोह के दौरान नाव में बैठे हुए थे और उनकी बोट डूब गई थी, तब उन्हें कुछ लोगों ने बचा लिया।

    यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने जिसे टीम से किया बाहर, उस खिलाड़ी की 8 साल बाद वापसी कराएंगे अजीत अगरकर!

    विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में करुण का बल्ला जमकर गरज रहा

    2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में भारत की तरफ से करुण नायर ने 381 गेंद में नाबाद 303 रन की पारी खेली थी। उनकी पारी में 32 चौके और 4 छक्के शामिल थे। टेस्ट मैच में वीरेंद्र सहवाग के बाद ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले वह भारत के लिए सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने थे, लेकिन इस बड़े रिकॉर्ड के बावजूद उन्हें नजरअंदाज किया गया।

    बता दें कि भारत दौरे पर आई इंग्लैंड के खिलाफ करुण नायर मोहाली टेस्ट में वे आखिरी बार टीम इंडिया के लिए मैदान पर उतरे थे। विराट कोहली उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान थे और उस टेस्ट सीरीज के बाद करुण को आजतक टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला।

    हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में करुण ने विदर्भ टीम के लिए पांच शतक जड़े और इस करुण टीम इंडिया के लिए कुल 6 टेस्ट मैच में मैदान पर उतरे जिसमें उन्होंने 374 रन बनाए। इसके अलावा करुण को दो वनडे मैचों में भी मैदान पर उतरने का मौका मिला।