Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करुण नायर को स्क्वाड में मिली जगह, देवदत्त पडिक्कल मिस कर सकते हैं मैच! टीम का हुआ एलान

    Updated: Thu, 20 Nov 2025 07:03 PM (IST)

    भारतीय घरेलू क्रिकेट में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन जल्द ही किया जाएगा। पहला मुकाबला 26 नवंबर को होगा। इसके लिए कर्नाटक ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। टीम की कमान मयंक अग्रवाल के हाथ में रहेगी। वहीं, जो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं वो हैं करुण नायर और देवदत्त पडिक्कल। 

    Hero Image

    करुण नायर को मिली कर्नाटक टीम में मिली जगह। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इसको लेकर सस्पेंस बरकरार है। इसी बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए कर्नाटक टीम का एलान हो गया है। टीम में करुण नायर और देवदत्त पडिक्कल को जगह मिली है। हालांकि, सवाल यह है कि क्या देवदत्त पडिक्कल को इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा या नहीं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय घरेलू क्रिकेट में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन जल्द ही किया जाएगा। पहला मुकाबला 26 नवंबर को होगा। इसके लिए कर्नाटक ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। टीम की कमान मयंक अग्रवाल के हाथ में रहेगी। वहीं, जो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं वो हैं करुण नायर और देवदत्त पडिक्कल।

    भारतीय टीम के साथ हैं देवदत्त पडिक्कल

    देवदत्त पडिक्कल इस वक्त टीम इंडिया के साथ हैं जो अभी गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट मैच खेलने की तैयारी में है। दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से शुरू होगा। अगर देवदत्त पडिक्कल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो वह कर्नाटक के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के कुछ मैच मिस कर सकते हैं।

    इसके अलावा सभी की नजर करुण नायर पर भी रहेगी। करुण नायर एक बार फिर से भारतीय टीम में जगह बनाने को तड़प रहे हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपनी छाप छोड़ी है। उन्हें 8 साल बाद भारतीय टीम में जगह मिली थी। इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम में उनका चयन हुआ था।

    इंग्लैंड दौरे पर मिली थी टीम में जगह

    उन्हें चार मुकाबले खेलने का मौका मिला, लेकिन वे इस चार मैचों की आठ पारियों में केवल एक ही अर्धशतक लगा पाए। इसके बाद उन्हें फिर टीम से बाहर कर दिया गया। हालांकि अभी करुण नायर ने उम्मीद नहीं हारी है और वे बेहतर प्रदर्शन कर वापसी करने की कोशिश में हैं।

    खास बात यह है कि सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट का आयोजन टी20 फॉर्मेट पर होता है। इसलिए आईपीएल टीमों की नजर इस पर रहती है। करुण नायर दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।

    सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की टीम:-

    मयंक अग्रवाल (कप्तान), मैकनील नोरोन्हा, केएल श्रीजीत, करुण नायर, आर स्मरण, अभिनव मनोहर, श्रेयस गोपाल, शिखर शेट्टी, वैसाख विजयकुमार, विद्वथ कावेरप्पा, विद्याधर पाटिल, श्रीवत्स आचार्य, शुभांग हेगड़े, प्रवीण दुबे, बीआर शरथ और देवदत्त पडिक्कल।

    यह भी पढे़ं- IND vs SA: शुभमन गिल गुवाहाटी टेस्‍ट में खेलेंगे? टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने दिया बड़ा अपडेट