SA vs ENG: काली बिल्ली ने काटा इंग्लैंड का रास्ता, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान घटी घटना
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के मैच के दौरान एक बार फिर काली बिल्ली को मैदान पर देखा गया। यह घटना साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान घटी। बिल्ली के मैदान पर आने से कुछ समय के लिए खेल को रोका गया। वहीं साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इंग्लैंड ने हार के साथ टूर्नामेंट खत्म किया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मशहूर कराची ब्लैक कैट ने शनिवार, 1 मार्च को नेशनल स्टेडियम में इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका मैच के दौरान एक बार फिर मैदान पर नजर आई। साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान इस बिल्ली को दो बार देखा गया, जब वह दूसरी बार मैदान पर आई। हाल के दिनों में मैचों के दौरान इस काली बिल्ली ने एक सेलिब्रिटी का दर्जा हासिल कर लिया है।
पहली बार बिल्ली को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल के दौरान दिखाई दी थी, जिसके कारण खेल को कुछ मिनटों के लिए रोकना पड़ा था। बिल्ली के मैदान से बाहर जाने के बाद ही मैच दोबारा शुरू हो सका था। उस मैच के दौरान, बिल्ली दो बार दिखाई दी, जिसमें से पहली बार पाकिस्तान की पारी के दौरान दिखाई दी।
Black Cat is permamnent at Karachi in Every Match of Champion Trophy. #ChampionsTrophy pic.twitter.com/4E9TGnSefZ
— Vikas Yadav (@VikasYadav66200) March 1, 2025
अफ्रीका की पारी के दौरान घटी घटना
दूसरी बार बिल्ली ने एक हफ्ते पहले साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में मैदान पर खूब मौज-मस्ती की थी। बिल्ली ने कैगिसो रबाडा को अपने पीछे भागने पर मजबूर कर दिया, ताकि वह उसे मैदान से बाहर कर सके और खेल फिर से शुरू हो सके। शनिवार को मैच के दौरान एक बार फिर बिल्ली मैदान पर दिखी। कमेंट्री कर रहे डेल स्टेन ने कहा कि बिल्ली को अपनी लोकप्रियता के कारण अपना खुद का इंस्टाग्राम अकाउंट शुरू करना चाहिए।
इंग्लैंड का हार के साथ सफर समाप्त
साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन का स्कोर बनाया, जिसे साउथ अफ्रीका ने 29.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर हासिल कर लिया। हेनरिक क्लासेन और रासी वैन डूर डुसेन ने अर्धशतकीय पारियां खेली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।