Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs BAN 2nd Test: 5वें दिन कानपुर में 'सूर्यदेव' रहेंगे मेहरबान या 'इंद्र' करेंगे परेशान, जानें आखिरी दिन के मौसम का हाल

    कानपुर टेस्‍ट में भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम के साथ ही सूर्यदेव और इंद्रदेव में जंग देखने को मिल रही है। शहर में कभी धूप कभी छांव की स्थिति बनी हुई है। बारिश के कारण दूसरे और तीसरे दिन खेल नहीं हुआ। पहले दिन भी सिर्फ 35 ओवर फेंके जा सके थे। ऐसे में आइए जानते हैं कि 5वें दिन मौसम कैसा रहेगा।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 30 Sep 2024 08:50 PM (IST)
    Hero Image
    निर्णायक मोड़ पर पहुंचा कानपुर टेस्‍ट। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कानपुर टेस्‍ट में भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम के साथ ही सूर्यदेव और इंद्रदेव में जंग देखने को मिल रही है। शहर में कभी धूप कभी छांव की स्थिति बनी हुई है। दूसरे टेस्‍ट में बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद अगले 2 दिन बारिश और मैदान गीला होने के कारण एक गेंद तक नहीं फेंकी जा सकी। चौथे दिन मौसम ने करवट बदली। कानपुर में अच्‍छी खासी धूप खिली, ऐसे में फैंस को दिन का पूरा खेल देखने को मिला।

    निर्णायक मोड़ पर पहुंचा मैच

    कानपुर टेस्‍ट अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। आखिरी दिन जहां भारतीय टीम जीत का प्रयास करेगी तो वहीं बांग्‍लादेश का प्रयास मैच ड्रॉ कराने का होगा। हालंकि, दोनों टीमों के बीच यह होड़ तब देखने को मिलेगी जब मैच पूरा हो पाएगा।

    मैच पर बारिश के कारण मुकाबला काफी प्रभावित रहा चुका है। 2 दिन तो एक गेंद तक नहीं हो पाई थी। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि 5वें दिन मौसम कैसा रहने वाला है।

    ये भी पढ़ें: IND vs BAN 2nd Test: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा कानपुर टेस्‍ट, टीम इंडिया की 'जैसबॉल' के आगे बांग्‍लादेश की निकली हवा

    कानपुर के मौसम का हाल

    • accuweather की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को कानपुर में बारिश की ना के बराबर संभावना है।
    • हालांकि, सुबह-सुबह बादल छाए रहेंगे। हवा 17 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।
    • वहीं दोपहर में हल्‍के बादल छाए रहेंगे। दिन में बारिश की भी संभावना नहीं है।
    • ऐसे में फैंस को पूरा मैच देखने को मिल सकता है।
    • मैच के प‍हले दिन सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हुआ था।
    • बारिश और मैदान गीला होने के कारण अगले 2 दिन एक गेंद तक नहीं फेंकी जा सकी थी।
    • इसके बाद चौथ दिन पूरा खेल हुआ।

    ये भी पढ़ें: IND vs BAN 2nd Test: टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर! आखिरी दिन भारतीय स्‍क्वॉड में नहीं होंगे 3 खिलाड़ी