Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs BAN 2nd Test: टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर! आखिरी दिन भारतीय स्‍क्वॉड में नहीं होंगे 3 खिलाड़ी

    Updated: Mon, 30 Sep 2024 08:11 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच कानपुर में खेला जा रहा है। 4 दिन का खेल समाप्‍त होने के बाद मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। इस बीच टीम इंडिया को झटका लगा है। टीम इंडिया के स्‍क्वॉड के 3 खिलाड़ी अलग हो गए हैं। ये खिलाड़ी 5वें दिन टीम के साथ नजर नहीं आएंगे।

    Hero Image
    मंगलवार से शुरू हो रहा ईरानी कप। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और बांग्‍लादेश के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। 4 दिन का खेल समाप्‍त होने के बाद मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है।

    इस बीच टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई है। भारतीय स्‍क्वॉड के 3 प्‍लेयर टीम से अलग हो गए हैं। ये खिलाड़ी 5वें दिन टीम के साथ नहीं होंगे। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीसीसीआई ने दी जानकारी

    बीसीसीआई ने एक्‍स पर लिखा, 'कल से लखनऊ में शुरू होने वाले ईरानी कप में भाग लेने के लिए सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और यश दयाल को भारत की टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है।'

    बता दें कि इन प्‍लेयर्स को प्‍लेइंग 11 में मौका नहीं मिला था। ऐसे में तीनों प्‍लेयर मंगलवार से शुरू हो रहे ईरानी कप के लिए अपनी-अपनी टीम से जुड़ जाएंगे। सरफराज खान जहां मुंबई का तो ध्रुव जुरेल और यश दयाल रेस्‍ट ऑफ इंडिया का हिस्‍सा हैं।

    रेस्‍ट ऑफ इंडिया की टीम

    रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल , रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर।

    ये भी पढ़ें: IND vs BAN 2nd Test: टी-20 अंदाज में खेले भारतीय प्लेयर्स, बांग्लादेश पर किया काउंटर अटैक; 285/9 रन पर पहली पारी की घोषित

    मुंबई की टीम

    अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धांत अधातराव (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनेद खान, रॉयस्टन डायस, सरफराज खान।

    ये भी पढ़ें: IND vs BAN: भारत की बैटिंग देख Bazball की तारीफ कर रहे थे माइकल वॉन, फैंस ने ट्रोल कर दिया, सरेआम हो गई बेइज्जती