Move to Jagran APP

Kamran Akmal: पाकिस्‍तान के दिग्‍गज क्रिकेटर ने लिया संन्‍यास, अब संभालेंगे बड़ी जिम्‍मेदारी

Kamran Akmal Retirement from all forms of Cricket पाकिस्‍तान के अनुभवी विकेटकीपर बल्‍लेबाज कामरान अकमल ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास ले लिया है। कामरान अकमल ने पाकिस्‍तान के लिए 2017 तक खेला और पीएसएल टीम से भी बाहर कर दिए गए।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamPublished: Tue, 07 Feb 2023 10:06 PM (IST)Updated: Tue, 07 Feb 2023 10:06 PM (IST)
Kamran Akmal: पाकिस्‍तान के दिग्‍गज क्रिकेटर ने लिया संन्‍यास, अब संभालेंगे बड़ी जिम्‍मेदारी
Kamran Akmal अब राष्‍ट्रीय टीम के चयनकर्ता की भूमिका निभाएंगे

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। पाकिस्‍तान के अनुभवी विकेटकीपर बल्‍लेबाज कामरान अकमल ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास ले लिया है। अकमल का नाम राष्‍ट्रीय चयन समिति में शामिल किया गया है और वो अपना पूरा ध्‍यान नई भूमिका पर लगाना चाहते हैं। कामरान अकमल ने 2017 तक पाकिस्‍तान का प्रतिनिधित्‍व किया।

loksabha election banner

कामरान अकमल को पाकिस्‍तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी पेशावर जल्‍मी ने टूर्नामेंट के आठवें सीजन के लिए टीम से बाहर कर दिया। अकमल ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने फैसले की जानकारी दी। अकमल ने कहा, 'निश्चित है कि पीसीबी में नई भूमिकाओं के कारण मैं अब क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा। मुझे नहीं लगता कि आप जब कोचिंग में आ जाओ या फिर राष्‍ट्रीय चयनकर्ता बनो, तो खेलने पर ध्‍यान लगा सकते हो।'

हालांकि, अकमल ने साथ ही कहा कि वो छोटी लीग में खेलने की कोशिश करेंगे, लेकिन यह उनकी जिम्‍मेदारी को देखते हुए निर्भर करेगी। 41 साल के अकमल ने कहा, 'मैं छोटी लीग में खेलूंगा, लेकिन पीसीबी द्वारा मुझे मिली नई जिम्‍मेदारी के हिसाब से निर्भर करेगा।'

कामरान अकमल का करियर

कामरान अकमल ने अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर पाकिस्‍तान का लंबे समय तक प्रतिनिधित्‍व किया। अकमल ने 53 टेस्‍ट में 6 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से 2648 रन बनाए। उनकी औसत 30.79 की रही। वहीं कामरान अकमल ने 157 वनडे में 5 शतक और 10 अर्धशतकों की मदद से 3236 रन बनाए। उनकी औसत 26.09 की रही। अकमल ने 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पांच अर्धशतकों की मदद से 987 रन बनाए।

बाबर आजम की तारीफ की

इस दौरान कामरान अकमल ने पाकिस्‍तान के मौजूदा कप्‍तान बाबर आजम की तारीफ की। अकमल ने कहा, 'बाबर आजम हमारे महान बल्‍लेबाजों में से एक हैं और चयनकर्ता व जल्‍मी के कोच के रूप में मेरा काम उनकी कप्‍तान व बल्‍लेबाज के रूप में मदद करना है। हमने इतने सालों में देखा कि उनकी बल्‍लेबाजी में कोई खामी नहीं हैं।' ध्‍यान दिला दें कि पीसीबी ने इस सप्‍ताह की शुरुआत में अपनी नई सीनियर और जूनियर पुरुष चयनकर्ता समिति की घोषणा की।

हारून राशिद सीनियर समिति और कामरान अकमल जूनियर समिति की अध्‍यक्षता करेंगे। सीनियर समिति में पूर्व टेस्‍ट खिलाड़ी कामरान अकमल, यासिर हमीद और मोहम्‍मद समी को शामिल किया गया है। वहीं जूनियर समिति में तौसीफ अहमद, अर्शद खान, शाहिद नजीर और शोएब खान को शामिल किया गया है। यह पहला मौका है जब कामरान, यासिर और समी को राष्‍ट्रीय चयनकर्ताओं के रूप में नियुक्‍त किया गया है।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli के पास Sachin Tendulkar के महा रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका, लंबे अरसे से फैंस को है इंतजार

यह भी पढ़ें: AUS के खिलाफ पहले टेस्‍ट के लिए पूर्व ओपनर ने चुनी IND की प्‍लेइंग 11, स्‍टार खिलाड़ी को किया बाहर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.