Varun Chakravarthy को हुआ तगड़ा नुकसान, उम्दा गेंदबाजी के बाद भी नहीं जीत सके ICC का ये अवॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी0 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने 5 मुकाबलों में 14 विकेट लिए थे। हालांकि वह आईसीसी का खास अवॉर्ड जीतने से चूक गए हैं। वेस्टइंडीज के स्पिनर जोमेल वारिकन ने वरुण चक्रवर्ती को पीछे छोड़ दिया है। जोमेल ने जनवरी के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीता है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती वापसी के बाद से ही छाए हुए हैं। वह लगातार बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी0 सीरीज में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।
हालांकि, इसके बाद भी वह आईसीसी का खास अवॉर्ड जीतने से चूक गए हैं। वेस्टइंडीज के स्पिनर जोमेल वारिकन ने वरुण चक्रवर्ती को पछाड़कर जनवरी के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीता है।
टेस्ट सीरीज में रहा उम्दा प्रदर्शन
जोमेल वारिकन ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को 1-1 से ड्रॉ कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वहीं चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 में 14 विकेट चटकाए थे। वरुण ने जनवरी में सभी 5 टी20 मैच नहीं खेले।
स्पिनर ने पिछले महीने में 4 टी20 मैच खेले और तब तक सीरीज में 12 विकेट ले लिए थे। वारिकन ने पाकिस्तान में रैंक-टर्नर विकेट पर 19 विकेट लिए थे। इसके चलते शान मसूद की टीम घर पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी थी। वारिकन ने इस सीरीज में अपने करियर की बेस्ट गेंदबाजी की थी।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Varun Chakravarthy या Kuldeep Yadav? सुरेश रैना ने कारण बताकर इस नाम पर लगाई मुहर
यह मेरे लिए सम्मान की बात
वॉरिकन ने अवॉर्ड जीतने के बाद कहा, "यह अवॉर्ड जीतना सम्मान की बात है। इस साल मेरा एक टारगेट टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला पांच विकेट हासिल करना था, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह इतने शानदार तरीके से आएगा। मैं इसे अपनी क्रिकेट यात्रा में एक छोटे कदम के रूप में देखता हूं। मैं और भी बेहतर की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने कप्तान से इस सीरीज के लिए कुछ खास करने का वादा किया था। मेरे पिता ने भविष्यवाणी की थी कि मैं यादगार प्रदर्शन करूंगा।"
टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन
- मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट में वॉरिकन ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 10/101 की और नाबाद 31* रन बनाए।
- हालांकि, पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में 127 रनों से हरा दिया।
- जोमेल वारिकन ने पहली पारी में 20.5 ओवर गेंदबाजी की और 3 विकेट लिए।
- दूसरी पारी में उन्होंने 18 ओवर में 32 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे।
- मुल्तान में ही खेले गए दूसरे टेस्ट में भी जोमेल वारिकन का शानदार प्रदर्शन जारी रहा।
- उन्होंने पहली पारी में 17 ओवर गेंदबाजी की और 4 विकेट झटके।
- दूसरी पारी में जोमेल वारिकन के खाते में 5 विकेट आए।
ये भी पढ़ें: Oldest ODI Debutant: 33 साल की उम्र में Varun Chakravarthy का वनडे डेब्यू, जडेजा ने यूं किया टीम में स्वागत- VIDEO
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।