Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Varun Chakravarthy या Kuldeep Yadav? सुरेश रैना ने कारण बताकर इस नाम पर लगाई मुहर

    ICC Champions Trophy 2025 के लिए वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव में से किसी एक के सेलेक्‍शन पर लगातार बहस चल रही है। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने इस मामले पर अपनी राय प्रकट की है। याद हो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है लेकिन 11 फरवरी तक टीम में बदलाव बिना किसी की मंजूरी लिए किया जा सकता है।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Mon, 10 Feb 2025 06:43 PM (IST)
    Hero Image
    वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव में से कौन जाएगा खेलने चैंपियंस ट्रॉफी?

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा। इसमें हाइब्रिड मॉडल लागू किया गया है, जिसके तहत मेजबान तो पाकिस्‍तान कहलाएगा, लेकिन भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। भारतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम इंडिया ने कुछ समय पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्‍क्‍वाड की घोषणा कर दी थी, लेकिन इसके बावजूद वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव के बीच चयन के विषय पर चर्चा जारी है। दरअसल, कुलदीप यादव ने चोट के बाद वापसी की, लेकिन इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले वनडे में उनकी गेंदबाजी में पैनापन नहीं दिखा। फिर भारत ने टी20 इंटरनेशनल सीरीज के स्‍टार वरुण चक्रवर्ती को दूसरे वनडे में डेब्‍यू का मौका दिया।

    मिस्‍ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 10 ओवर के अपने कोटे में 53 रन देकर एक विकेट लिया। इसके बाद क्रिकेट गलियारों में बातचीत चल रही है कि कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवर्ती का चयन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किया जाना चाहिए। भारत के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना का मानना है कि कुलदीप यादव को ही चैंपियंस ट्रॉफी में जाना चाहिए।

    कुलदीप यादव क्‍यों

    सुरेश रैना का मानना है कि कुलदीप यादव के पास बड़े मैच का अनुभव है और ऐसे में वह टूर्नामेंट के लिए आदर्श दावेदार हैं। स्‍टार स्‍पोर्ट्स पर रैना ने कहा कि वरुण चक्रवर्ती पर कुलदीप यादव को तरजीह मिलनी चाहिए।

    सुरेश रैना ने क्‍या कहा

    मेरे ख्‍याल से टी20 इंटरनेशनल में वरुण का ज्‍यादा उपयोग हो रहा है। जबकि कुलदीप के पास मिश्रण और विकेट लेने की क्षमता दोनों हैं। अहम बात है कि कुलदीप यादव ने बड़े टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन किया है। मुझे अब भी याद है कि 2019 वर्ल्‍ड कप में उन्‍होंने खूबसूरत गेंद पर बाबर को बोल्‍ड किया था। कुलदीप के हाथों में अलग शैली है और वह बड़े मैच में खेलने के अनुभवी हैं।

    बता दें कि कुलदीप यादव इंग्‍लैंड और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों के लिए भारतीय स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा हैं। बाएं हाथ के स्पिनर ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे में 9.4 ओवर में 53 रन देकर एक विकेट लिया था। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ अगस्‍त 2024 में चाइनामैन ने तीन मैचों में चार विकेट झटके थे।

    चक्रवर्ती की शानदार वापसी

    वहीं, वरुण चक्रवर्ती का अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में धांसू कमबैक रहा। अक्‍टूबर 2024 से उन्‍होंने 12 पारियों में 11.25 की औसत और 7.18 की इकोनॉमी से 31 विकेट चटकाए, जिसमें दो बार एक पारी में पांच विकेट लेना शामिल रहा।

    इंग्‍लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्‍न पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में चक्रवर्ती ने 14 विकेट चटकाए, जिसके लिए उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द सीरीज वुना गया। इस दमदार प्रदर्शन के कारण चक्रवर्ती आईसीसी टी20 आई रैंकिंग में टॉप-5 में पहुंचे।

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्‍क्‍वाड

    रोहित शर्मा (कप्‍तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्‍तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्‍वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा