Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Joe Root ने एक झटके में तोड़ा Hashim Amla का रिकॉर्ड, संगकारा की बराबरी की; मैनचेस्‍टर में बनाए 5 रिकॉर्ड

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 07:50 PM (IST)

    Joe Root इंग्‍लैंड के अनुभवी बल्‍लेबाज जो रूट को मैनचेस्‍टर का महारथी कहा जाए तो गलत नहीं होगा। भारत के खिलाफ चौथे टेस्‍ट की पहली पारी में उन्‍होंने शतक लगाया। रूट ने चौका जड़कर यह शतक पूरा किया। यह उनके टेस्‍ट करियर का 38वां और इंटरनेशनल करियर का 56वां शतक है। इसके साथ ही उन्‍होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

    Hero Image
    जो रूट ने चौके से पूरा किया शतक। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंग्‍लैंड के अनुभवी बल्‍लेबाज जो रूट को मैनचेस्‍टर का महारथी कहा जाए तो गलत नहीं होगा। भारत के खिलाफ चौथे टेस्‍ट की पहली पारी में उन्‍होंने शतक लगाया। रूट ने चौका जड़कर यह शतक पूरा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह उनके टेस्‍ट करियर का 38वां और इंटरनेशनल करियर का 56वां शतक है। इसके साथ ही उन्‍होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वह मैनचेस्‍टर में 1000 रन बनाने वाले पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा उन्होंने हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और कुमार संगकारा की बराबरी कर ली है।

    चौथे सबसे ज्‍यादा शतक

    जो रूट टेस्‍ट में संयुक्‍त रूप से चौथे सबसे ज्‍यादा शतक लगाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने कुमार संगाकार की बराबरी कर ली है। रूट और संगाकार के नाम टेस्‍ट में 38 शतक हैं। वहीं रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में छठे सर्वाधिक सेंचुरी जड़ने वाले प्‍लेयर बन गए। इस मामले में उन्‍होंने हाशिम अमला को पीछे छोड़ दिया।

    सर्वाधिक टेस्ट शतक

    • 51 - सचिन तेंदुलकर
    • 45 - जैक कैलिस
    • 41 - रिकी पोंटिंग
    • 38 - जो रूट
    • 38 - कुमार संगकारा
    • 36 - राहुल द्रविड़
    • 36 - स्टीव स्मिथ

    इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक

    • सचिन तेंदुलकर: 100 शतक
    • विराट कोहली: 82 शतक
    • रिकी पोंटिंग: 71 शतक
    • कुमार संगाकारा: 63 शतक
    • जैक कैलिस: 62 शतक
    • जो रूट: 56 शतक
    • हाशिम अमला: 55 शतक

    डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा

    रूट का इंग्लैंड में यह 23वां टेस्ट शतक है। यह रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और महेला जयवर्धने के साथ घरेलू टेस्ट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा लगाया गया संयुक्त सर्वाधिक शतक है। जो रूट के अब भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर 9 टेस्ट शतक हो गए हैं। यह घरेलू टेस्ट में किसी भी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक शतक हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ डॉन ब्रैडमैन के आठ शतकों को पीछे छोड़ दिया है।

    किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक

    • 19 - डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड
    • 13 - सुनील गावस्कर (भारत) बनाम वेस्टइंडीज
    • 12 - जैक हॉब्स (इंग्लैंड) बनाम ऑस्ट्रेलिया
    • 12 - स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड
    • 12 - जो रूट (इंग्लैंड) बनाम भारत

    टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 150 रन

    • 20: सचिन तेंदुलकर
    • 19: ब्रायन लारा
    • 19: कुमार संगकारा
    • 18: डॉन ब्रैडमैन
    • 16: जो रूट
    • 16: महेला जयवर्धने
    • 15: रिकी पोंटिंग
    • 14: वीरेंद्र सहवाग
    • 14: जैक्स कैलिस
    • 14: स्टीव वॉ

    यह भी पढ़ें- Joe Root Record: ये चीटिंग है जो रूट, अकेले ही बनाए पड़े हो रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड; मैनचेस्टर में भी रच दिया इतिहास

    यह भी पढ़ें- Joe Root ने भारतीय फैंस की धड़कनें बढ़ाई, मैनचेस्‍टर में तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड; तेंदुलकर के करीब पहुंचे