Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टूट गया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, जो रूट ने इंग्लैंड के खिलाफ किया बहुत बड़ा काम, बने नंबर-1

    Updated: Sun, 01 Dec 2024 09:10 AM (IST)

    इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया। इस मैच को चौथी पारी के दौरान रूट न कुछ ऐसा कर दिया कि सचिन का सालों पुराना रिकॉर्ड टूट गया। सचिन को पीछे करते हुए जो रूट अब एक खास लिस्ट में नंबर-1 बन गए हैं।

    Hero Image
    जो रूट ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर के नाम एक से एक रिकॉर्ड है। उनके कई रिकॉर्ड्स को विराट कोहली ने धवस्त किया है। लेकिन कुछ रिकॉर्ड्स पर इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज जो रूट नजरें लगाए बैठे हैं। उनमें से एक बड़े रिकॉर्ड को रूट ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में तोड़ दिया है। इंग्लैंड ने ये मैच आठ विकेट से अपने नाम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्राइस्टचर्च में खेले गए इस मैच की चौथी की पारी के दौरान रूट ने सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा। इंग्लैंड को जीतने के लिए महज 104 रनों की जरूरत थी। अपना पहला मैच खेल रहे जैकब बेथल ने नाबाद 50 और रूट ने नाबाद 23 रन बनाकर इंग्लैंड को जीत दिलाई। इस जीत के साथ इंग्लैंड तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।

    यह भी पढ़ें- NZ vs ENG: डेब्यू में चमका इंग्लैंड का सितारा, अर्धशतक ठोक टीम को दिलाई जीत, न्यूजीलैंड को घर में मिली आठ विकेट से हार

    चौथी पारी में कमाल

    23 रनों की पारी खेलने के साथ ही रूट ने सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वह टेस्ट मैचों में चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रूट अपना 150वां टेस्ट खेल रहे थे। अब वह चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर-1 बन गए हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड सचिन के नाम था। सचिन ने टेस्ट मैचों की चौथी पारी में 1625 रन बनाए हैं। रूट के नाम अब 1630 रन हो गए हैं। इंग्लैंड के ही पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ 1611 रनों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं।

    इंग्लैंड की शानदार जीत

    रूट पहली पारी में खाता तक नहीं खोल पाए थे। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने कम स्कोर करने के बाद भी बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मैच में इंग्लैंड की टीम मेजबानों पर पूरी तरह से हावी रही। न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 348 रन बनाने में सफल रही थी। इंग्लैंड ने पहली पारी में 499 रन बना 151 रनों की बढ़त ले ली थी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 254 रन बनाते हुए इंग्लैंड को 104 रनों का टारगेट दिया जो उसने आसानी से हासिल कर लिया।

    यह भी पढ़ें- Joe Root अपने 150वें टेस्‍ट में हुए शर्मसार, बिना खाता खोले हुए आउट; विराट-स्मिथ का टूटा रिकॉर्ड