Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Joe Root अपने 150वें टेस्‍ट में हुए शर्मसार, बिना खाता खोले हुए आउट; विराट-स्मिथ का टूटा रिकॉर्ड

    Updated: Fri, 29 Nov 2024 02:44 PM (IST)

    इंग्‍लैंड के जो रूट अपने 150वें टेस्‍ट मैच को खास नहीं बना सके। वह डेब्‍यूटेंट नाथन स्मिथ की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। जो रूट अपने 150वें टेस्‍ट में बिना खाता खोले आउट होने वाले दुनिया के तीसरे बल्‍लेबाज बने। इससे पहले स्‍टीव वॉ और रिकी पोंटिंग बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं। रूट ने विराट कोहली और स्‍टीव स्मिथ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया।

    Hero Image
    जो रूट अपने 150वें टेस्‍ट को खास नहीं बना सके

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंग्‍लैंड के स्‍टार बल्‍लेबाज जो रूट अपने 150वें टेस्‍ट को खास बनाने के पहले मौके से चूक गए। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ हेगले ओवल में चल रहे पहले टेस्‍ट की पहली पारी में जो रूट बिना खाता खोले आउट हो गए। रूट की पारी केवल 4 गेंदों की रही। उन्‍हें डेब्‍यूटेंट नाथन स्मिथ ने आउट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूट के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। वह अपने टेस्‍ट करियर में 13वीं बार शून्‍य पर आउट हुए। विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप पर ध्‍यान दें तो इसमें वह आठवीं बार बिना खाता खोले आउट हुए। बता दें कि विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप में सबसे ज्‍यादा बार शून्‍य पर आउट होने के मामले में रूट ने विराट कोहली और स्‍टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है। स्मिथ-कोहली डब्‍ल्‍यूटीसी में सात-सात बार बिना खाता खोले आउट हुए।

    दुर्लभ क्‍लब का हिस्‍सा बने

    इसके अलावा जो रूट दुनिया के तीसरे ऐसे बल्‍लेबाज हैं जो अपने 150वें टेस्‍ट में बिना खाता खोले आउट हुए। रूट से पहले ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टीव वॉ और रिकी पोंटिंग भी अपने 150वें टेस्‍ट में बिना खाता खोले आउट हुए थे। बता दें कि जो रूट पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्‍होंने पिछली पांच पारियों में केवल 90 रन बनाए हैं। इससे पहले उन्‍होंने मुल्‍तान में दोहरा शतक जड़ा था।

    यह भी पढ़ें: मुश्किल में फंसी इंग्लैंड को मिला हैरी ब्रूक का सहारा, शतक ठोक न्यूजीलैंड को हिला डाला

    150वें टेस्‍ट में शून्‍य पर आउट होने वाले बैटर्स

    • स्‍टीव वॉ (ऑस्‍ट्रेलिया बनाम पाकिस्‍तान), शारजाह, 2002- पहली गेंद
    • रिकी पोंटिंग (ऑस्‍ट्रेलिया बनाम इंग्‍लैंड), एडिलेड, 2010 - पहली गेंद
    • जो रूट (इंग्‍लैंड बनाम न्‍यूजीलैंड), हेगले ओवल, 2024 - चौथी गेंद

    हैरी ब्रूक ने जड़ा शतक

    वैसे, जो रूट के जल्‍दी आउट की कमी हैरी ब्रूक ने नहीं खलने दी। ब्रूक ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नाबाद शतक जड़ा। दिन का खेल समाप्‍त होने तक ब्रूक ने 163 गेंदों में 10 चौके और दो छक्‍के की मदद से नाबाद 132 रन बनाए। उनके साथ स्‍टंप्‍स के समय कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स (37*) क्रीज पर डटे रहे।

    याद दिला दें कि न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी की और उसकी पहली पारी 91 ओवर में 348 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में इंग्‍लैंड ने दूसरे दिन स्‍टंप्‍स तक 74 ओवर में 5 विकेट खोकर 319 रन बनाए। मेहमान टीम अभी न्‍यूजीलैंड के स्‍कोर से 29 रन पीछे है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं।

    यह भी पढ़ें: ऐसा कैच देखा नहीं! ग्लेन फिलिप्स ने पकड़ी उड़ती हुई 'चिड़िया', देखने वालों को नहीं हो रहा यकीन, क्या गजब हो गया, Video