Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Joe Root को भाती है भारतीय टीम, द ओवल में शतक जड़कर मुकाबले को किया एकतरफा; बनाए कई रिकॉर्ड

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 09:21 PM (IST)

    Joe Root century इंग्‍लैंड के अनुभवी बल्‍लेबाज जो रूट को भारतीय टीम के खिलाफ एक और शतक जड़ दिया। भारत और इंग्‍लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में रूट ने 105 रन बनाए। रूट की इस पारी के चलते इंग्‍लैंड टीम जीत के बेहद करीब पहुंच गई। जो रूट ने इस पारी में कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

    Hero Image
    जो रूट ने लगाया 39वां टेस्‍ट शतक। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंग्‍लैंड के अनुभवी बल्‍लेबाज जो रूट को भारतीय टीम के खिलाफ बल्‍लेबाजी करना काफी पसंद है। भारत और इंग्‍लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज में इसकी बानगी भी देखने को मिली।

    सीरीज का आखिरी टेस्‍ट द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्‍लैंड की दूसरी पारी में जो रूट ने शतक लगाकर मैच को एकतरफा कर दिया। रूट ने 137 गेंदों पर अपने करियर की 39वीं टेस्‍ट सेंचुरी लगाई। सीरीज में यह उनका तीसरा शतक है। साथ ही भारत के खिलाफ 12वीं टेस्‍ट सेंचुरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो रूट अब टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे ज्‍यादा शतक लगाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्‍ट में दिग्‍गज भारतीय क्रिकेट सचिन तेंदुलकर हैं। फेहरिस्‍त में दूसरे पर जैक कैलिस और तीसरे नंबर पर ऑस्‍ट्रेलिया के लिए पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग हैं।

    सर्वाधिक टेस्ट शतक

    • 51 - सचिन तेंदुलकर (भारत)
    • 45 - जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)
    • 41 - रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
    • 39 - जो रूट (इंग्लैंड)*
    • 38 - कुमार संगकारा (श्रीलंका)

    किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक

    • 19 - डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड
    • 13 - सुनील गावस्कर (भारत) बनाम वेस्टइंडीज
    • 13 - जो रूट (इंग्लैंड) बनाम भारत
    • 12 - जैक हॉब्स (इंग्लैंड) बनाम ऑस्ट्रेलिया
    • 12 - स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड

    घरेलू मैदान पर सर्वाधिक टेस्ट शतक

    • 24 - इंग्लैंड में जो रूट
    • 23 - श्रीलंका में महेला जयवर्धने
    • 23 - दक्षिण अफ्रीका में जैक कैलिस
    • 23 - ऑस्ट्रेलिया में रिकी पोंटिंग
    • 22 - श्रीलंका में कुमार संगकारा
    • 22 - भारत में सचिन तेंदुलकर

    एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक व्यक्तिगत शतक

    • 21 - ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, 1955
    • 21 - भारत बनाम इंग्लैंड, 2025
    • 20 - वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2003/04

    39 टेस्ट शतकों तक पहुंचने वाली सबसे कम पारियां

    • 236 - सचिन तेंदुलकर
    • 239 - रिकी पोंटिंग
    • 245 - जैक्स कैलिस
    • 288 - जो रूट*

    एक्टिव प्‍लेयर द्वारा सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय शतक

    • विराट कोहली - 82
    • जो रूट - 57*
    • रोहित शर्मा - 49
    • स्टीव स्मिथ - 48
    • केन विलियमसन - 48

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: जो रूट ने प्रसिद्ध कृष्णा से बहस के दौरान कही थी यह बात, भारतीय तेज गेंदबाज ने किया खुलासा

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: मोहम्मद सिराज की गलती भारी पड़ गई, हैरी ब्रूक ने उगली आग, मैच के साथ-साथ टीम इंडिया के हाथ से गई सीरीज!