Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: जो रूट ने प्रसिद्ध कृष्णा से बहस के दौरान कही थी यह बात, भारतीय तेज गेंदबाज ने किया खुलासा

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 08:48 AM (IST)

    स्टार भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी की। लंदन के द ओवल में मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट के साथ हुई बहस का खुलासा किया। प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा कि उन्होंने उनकी तारीफ की थी। रूट ने इस पर बहस शुरू कर दी और बात गाली गलौज तक जा पहुंची थी।

    Hero Image
    प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट के बीच हुई बहस। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपने गेंदबाजी आक्रमण के दम पर मैच में वापसी की कोशिश की। टीम इंडिया ने मैच की पहली पारी में 224 रन बनाए थे और अपने गेंदबाजी आक्रमण की बदौलत भारत ने मेजबान इंग्लैंड को पहली पारी में 247 रनों पर रोक दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड की पारी के दौरान एक ऐसा भी लम्हा आया जब शांत रहने वाले जो रूट आग बबूला हो गए थे। जो रूट और भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के बीच बहस हो गई। यह घटना तब हुई जब इंग्लैंड 129 रन पर अपने दो विकेट गंवा चुका था। रूट भी छोटी ही पारी खेल पाए और 29 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने।

    कृष्णा पर भड़े रूट

    हालांकि, अपनी छोटी सी पारी में रूट प्रसिद्ध कृष्णा से नाराज हो गए जब भारतीय तेज गेंदबाज ने उनसे कहा कि वह बहुत अच्छी लय में दिख रहे हैं। इस बहस के तुरंत बाद रूट ने अगली ही गेंद पर चौका जड़ दिया। इसके बाद कृष्णा के साथ और भी बहस की। इस बहस में अंपायर भी शामिल हो गए।

    'मैंने तो बस तारीफ की'

    इस बारे में बीबीसी स्पोर्ट्स से बात करते हुए प्रसिद्ध कृष्णा ने खुलासा किया, मुझे नहीं पता कि रूट ने ऐसा क्यों किया; मैंने बस इतना कहा, 'तुम बहुत अच्छे फॉर्म में दिख रहे हो,' और फिर बात गाली-गलौज वगैरह में बदल गई।

    कृष्णा ने आगे कहा, मुझे वो इंसान बहुत पसंद है, वो दिग्गज खिलाड़ी हैं। ये बस तब होता है जब दो लोग मैदान पर पर जीतना चाहते हैं और उस पल अपना बेस्ट देना चाहते हैं। ये बस एक छोटी सी बात थी लेकिन, मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरे द्वारा कहे गए कुछ शब्दों से उनकी इतनी बड़ी प्रतिक्रिया होगी।

    बातों से परेशान करने की बनाई थी योजना

    प्रसिद्ध कृष्णा ने स्वीकार किया कि रूट को शब्दों से विचलित करने की योजना भारतीय टीम द्वारा बनाई गई थी लेकिन, उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्हें लंदन में अनुभवी इंग्लैंड बल्लेबाज से इतनी बड़ी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद नहीं थी।

    राहुल और अंपायर के बीच हुई थी बहस

    बता दें कि मैदान पर हुई रूट और कृष्णा की बहस के बाद केएल राहुल को मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना से बहस करते हुए देखा गया था। तब राहुल ने अंपायर से पूछा था, आप हमसे क्या करवाना चाहते हैं? बस चुप रहे। बस बल्लेबाजी, गेंदबाजी और घर चले जाएं?

    मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी में 247 रन बनाकर सिमट गई। भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट गंवाकर 75 रन बना लिए हैं और 52 रन की बढ़त हासिल कर ली है। जायसवाल अर्धशतक बनाकर अभी भी क्रीज पर हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: साई सुदर्शन और बेन डकेट के बीच हुआ झगड़ा, अकेले भारतीय खिलाड़ी को घेरकर खड़े हो गए थे अंग्रेज- VIDEO