नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। SA20 लीग तेजी से लोकप्रियता के चार्ट पर आगे चढ़ रहा है। दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों के चलते दक्षिण अफ्रीकी टी20 लीग हर दिन नए-नए कारनामे का गवाह बन रहा है। रविवार को लीग में खेले गए एक मैच में जिमी नीशम ने हवा में उड़ते हुए कमाल का कैच पकड़ा। इससे न सिर्फ दर्शक आवाक रह गए, बल्कि बल्लेबाजा मुंह ताकता रह गया।

बता दें कि SA20 लीग के 28वें मैच में डरबन सुपर जायंट्स (Durban Super Giants) ने पहले बल्लेबाजाी करते हुए 20 ओवर में 254 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) 13.5 ओवर में सिर्फ 103 रन पर ऑलआउट हो गई। डरबन सुपर जायंट्स ने यह मैच 151 रन से जीता। साथ ही उसे बोनस प्वाइंट्स भी मिले। सुपर जायंट्स की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिंदा है।

हवा में उड़ते हुए दिखे नीशम

जहां क्रिकेट फैंस डरबन सुपर जायंट्स की जीत से खुश हैं। वहीं, मैच के दौरान प्रिटोरिया कैपिटल्स के जिमी नीशम के एक हाथ से कैच पकड़ने से आश्चर्यचकित हैं। डरबन सुपर जायंट्स की पारी के दौरान नीशम प्वाइंट पर फील्डिंग कर रहे थे। वियान मल्डर ने बेहतरीन शॉट मारा, लेकिन न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी नीशम ने बाईं ओर हवा में उड़ते हुए शानदार कैच पकड़ा।

बल्लेबाज और कमेंटेटर दोनों हैरान

नीशम को कैच पकड़ते देख डरबन के बल्लेबाज वियान मूल्डर को अपनी किस्मत पर यकीन नहीं हुआ। वहीं, कमेंटेटर पॉमी मबांगवा भी हैरान रह गए। यह कैच नीशम ने सुपर जायंट्स की पारी के 14 वें ओवर की अंतिम गेंद पर पकड़ा। 14वां ओवर जोशुआ लिटिल कर रहे थे। हालांकि, प्रिटोरिया कैपिल्स ने मैच गंवा दिया, लेकिन यह कैच लोगों के जहन में बस गया।

यह भी पढे़ं- Ind Aus Test Series : आर अश्विन एक गन हैं...ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज को लग रहा डर

यह भी पढ़ें- IND vs AUS : 'काश मैं टी20I विश्व कप खेल पाता"...टीम में वापसी पर ऑलराउंडर खिलाड़ी ने बयां किया अपना दर्द

Edited By: Umesh Kumar