Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BCCI सचिव Jay Shah कितनी संपत्ति के हैं मालिक? यहां पढ़िए उनकी पढ़ाई से लेकर पर्सनल लाइफ के बारे में सबकुछ

    Updated: Tue, 27 Aug 2024 06:54 PM (IST)

    Jay Shah Net Worth बीसीसीआई सचिव जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन बनाए जाने वाले हैं। इसका आधिकारिक एलान कुछ ही देर में होगा। जय शाह के आईसीसी के चेयरमैन बनने के बाद बीसीसीआई का नया सचिव कौन बनेगा इस पर भी चर्चा चरम पर है। बीसीसीआई के सचिव की रेस में अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली का नाम सबसे टॉप पर हैं।

    Hero Image
    Jay Shah Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं जय शाह?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वह गृह मंत्री अमित शाह के बेटे हैं। साल 2019 में जय शाह को सचिव पद की जिम्मेदारी मिली थी और तब से उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। बीसीसीआई के सचिव होने के साथ-साथ वह एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष भी हैं। वह 2021 में एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष बने थे। आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए जय शाह की पर्सनल लाइफ से जुड़ी अहम बातें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jay Shah की नेटवर्थ, पढ़ाई से लेकर पर्सनल जानकारी जानें

    जय शाह का जन्म 22 सितंबर 1988 में हुआ और वह एक भारतीय बिजनेसमैन और क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन हैं।

    साल 2013 में जय शाह को गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन का संयुक्त रूप से सचिव बनाया।

    साल 2019 में जय शाह को बीसीसीआई का सचिव बनाया गया।

    जय शाह ने अपनी पढ़ाई गुजरात से की है। उन्होंने 12वीं के बाद निर्मा यूनिवर्सिटी से बी टेक किया।

    जय शाह की नेटवर्थ करीब 124 करोड़ रुपये हैं। अपने बिजनेस की वजह से उन्होंने ये नेटवर्थ बनाने में मदद मिली। 

    जय शाह की पत्नी का नाम ऋषिता पटेल हैं। दोनों कॉलेज फ्रेंड हैं। ऋषिता के पापा का नाम गुणवंतभाई पटेल है और वह एक व्यवसायी हैं। जय शाह ने साल 2015 10 फरवरी को ऋषिता से शादी रचाई और दोनों की दो बेटियां हैं।

    यह भी पढ़ें: Jay Shah ICC New Chairman: जय शाह बनेंगे आईसीसी के नए चेयरमैन, कुछ ही देर में होगी आधिकारिक घोषणा