Jay Shah के ‘बेबी ब्वॉय' को मिला संतों का आशीर्वाद, महाकुंभ में शाह फैमिली ने लगाई डुबकी; देखें VIDEO
Jay Shah Baby Boy Gets blessings from saints आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह अपने पूरे परिवार के साथ प्रयागराज पहुंचे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन अपने पिता अमित शाह और अपनी वाइफ रिशिता पटेल और दो बच्चों के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंचे। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाई।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Jay Shah baby boy at prayagraj: आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह अपने पूरे परिवार के साथ प्रयागराज पहुंचे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन अपने पिता अमित शाह और अपनी वाइफ रिशिता पटेल और दो बच्चों के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंचे। बता दें कि जय शाह के पिता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाई। इस दौरान जय शाह के न्यू बॉर्न बेबी ब्वॉय को संतों का आशीर्वाद भी मिला।
Jay Shah का भगवा प्रणाम, महाकुंभ में पूरे परिवार संग पहुंचे
दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah Son Jay Shah at Prayagraj) और उनके बेटे जय शाह सोमवार को महाकुंभ पहुंचे। इस दौरान आईसीसी चेयरमैन जय शाह महाकुंभ में अपने नवजात बेटे को भी लेकर आए। उनके न्यू बोर्न बेबी ब्वॉय को संतों ने आशीर्वाद दिया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि जय शाह (Jay Shah new born baby boy) अपनी बेटी और अपने पिता अमित शाह संग आर्ती कर रहे हैं। इस दौरान उनकी वाइफ रिशिता अपनी हाथ में न्यू बोर्न बेबी ब्वॉय को लेकर नजर आई। उन्होंने पति जय शाह संग पूजा अर्चना की। जय शाह की पूरी फैमिली इस दौरान भगवा कुर्ता पहने नजर आई।
यह भी पढ़ें: Jay Shah महाकुंभ में डुबकी लगाने परिवार संग पहुंचे प्रयागराज, भगवा कुर्ता पहने ICC चेयरमैन का हुआ भव्य स्वागत- VIDEO
जय शाह के पिता अमित शाह ने अपने पोते को पकड़ा हुआ है और दादा-पोते का प्यार देखकर हर कोई खुश नजर आया। इस दौरान संतों ने जय शाह के न्यू बोर्न बेबी ब्वॉय को आशीर्वाद दिया, जिसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।
बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालु का पहुंचना जारी है। यूपी सूचना विभाग के अनुसार, 26 जनवरी 2025 तक 13.21 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं।
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Saints bless the baby boy of Jay Shah - ICC chairman and son of Union Home Minister Amit Shah in Prayagraj, Uttar Pradesh. pic.twitter.com/97qA7hwuOb
— ANI (@ANI) January 27, 2025
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah along with his family, in the presence of several saints and CM Yogi Adityanath, performs 'aarti' at Triveni Sangam during #Mahakumbh2025 in Prayagraj pic.twitter.com/km0vUmfm48
— ANI (@ANI) January 27, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।