Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jay Shah महाकुंभ में डुबकी लगाने परिवार संग पहुंचे प्रयागराज, भगवा कुर्ता पहने ICC चेयरमैन का हुआ भव्य स्वागत- VIDEO

    Jay Shah to Attend Mahakumbh 2025 न्यूज एजेंसी ANI द्वारा शेयर की गई वीडियो में आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन जय शाह अपने परिवार संग प्रयागराज पहुंच गए हैं। वीडियो में देखा जा रहा है कि प्रयागराज पहुंचने के बाद जय शाह का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के बाद उन्होंने वहां लोगों से बातचीत की। जय शाह इस दौरान भगवा रंग का कुर्ता पहने नजर आए।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 27 Jan 2025 12:40 PM (IST)
    Hero Image
    ICC चेयरमैन Jay Shah महाकुंभ में डुबकी लगाने परिवार संग पहुंचे प्रयागराज

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Jay Shah Prayagraj Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है। लगभग 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। प्रयागराज महाकुंभ में अब तक कई बॉलीवुड सितारों और क्रिकेटर्स ने भी शिरकत की है। हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा रहा है कि आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह (Jay Shah) भी प्रयागराज पहुंच गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC चेयरमैन Jay Shah परिवार संग पहुंचे प्रयागराज, वीडियो आया सामने

    दरअसल, न्यूज एजेंसी ANI द्वारा शेयर की गई वीडियो में आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन जय शाह (ICC Chairman Jay Shah at Prayagraj) अपने परिवार संग प्रयागराज पहुंच गए हैं। वीडियो में देखा जा रहा है कि प्रयागराज पहुंचने के बाद जय शाह का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के बाद उन्होंने वहां लोगों से बातचीत की। जय शाह इस दौरान भगवा रंग का कुर्ता पहने नजर आए।

    बता दें कि जय शाह महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में आस्था की डुबकी लगाने के लिए परिवार के साथ प्रयागराज पहुंचे हैं। इससे पहले उन्हें हाल ही में अयोध्या के हनुमागढ़ी मंदिर के दर्शन करते हुए देखा गया था। जय शाह अयोध्या के बाद अब प्रयागराज में परिवार संग पहुंचे हैं। उनका वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। 

    यह भी पढ़ें: जय शाह और सौरव गांगुली को मिली आईसीसी की नई टीम में जगह, इस काम को देंगे अंजाम

    ICC के नए चेयरमैन बने Jay Shah

    आईसीसी के 16 चेयरमैन में जय शाह (Jay Shah ICC Chairman) सबसे युवा आईसीसी चेयरमैन बने। 1 दिसंबर 2024 से जय शाह का बतौर आईसीसी अध्यक्ष कार्यकाल शुरू हुआ। न्यूजीलैंड के ग्रैग बार्कले की जगह लेने वाले जय शाह 36 साल के सबसे कम उम्र के चेयरमैन बने। इससे पहले जय शाह बीसीसीआई के सेक्रेटरी थे।

    हाल ही में जय शाह और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को आईसीसी की नई टीम में शामिल किया गया। दोनों को क्रिकेट कनेक्ट्स एडवाइजरी बोर्ड में जगह दी गई है। ये एक स्वतंत्र ग्रुप है, जो 7 और 8 जून को लॉर्ड्स में होने वाली बैठक में खेल के सामने आने वाली चुनौतियों और दिक्कतों पर चर्चा करेगा।