Jasprit Bumrah Net Worth: पैसा ही पैसा... आलीशान घर से लेकर महंगी गाड़ियों तक; बेहद ही लग्जरी लाइफ जीते हैं बुमराह
Jasprit Bumrah Net Worth 2025 टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए साल 2024 बेहद ही बेमिसाल रहा। उन्हें आईसीसी मेंस बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 का अवॉर्ड और आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर से नवाजा गया। साल 2025 की शुरुआत भी बुमराह ने BGT 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 32 विकेट लिए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Jasprit Bumrah Net Worth 2025: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए साल 2024 बेहद ही बेमिसाल रहा। उन्हें आईसीसी मेंस बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 का अवॉर्ड और आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर से नवाजा गया। साल 2025 की शुरुआत भी बुमराह ने BGT 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 32 विकेट लिए।
बुमराह ने 3 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया और दो बार पारी में 4-4 विकेट लिए। उनके इस धांसू प्रदर्शन के बावजूद टीम को सीरीज में जीत नहीं मिली।
वहीं, सीरीज के दौरान बुमराह (Bumrah Injury) पांचवें टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें पीठ की समस्या थी। इस वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज नहीं खेल पाए और अब उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर होना पड़ा हैं। बुमराह की जगह हर्षित राणा की टीम में एंट्री हुई हैं। इस बीच आज आपको बताते हैं इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं बुमराह कितनी संपत्ति के मालिक हैं?
जसप्रीत बुमराह की पर्सनल जानकारी (Jasprit Bumrah's Personal Information)
- पूरा नाम- जसप्रीत जसबीर सिंह बुमराह (Jasprit Jasbir Singh Bumrah)
- जन्मदिन- 6 दिसंबर 1993
- उम्र- 31 सा और 67 दिन (आज तक)
- कहां जन्म हुआ- अहमदाबाद
- हाईट- 5फीट 8 इंच
- पढ़ाई- 12वीं क्लास (निर्माण हाई स्कूल, अहमदाबाद)
- माता-पिता- दलजीत बुमराह/जसबीर बुमराह
- बहन/भाई- जुहिका बुमराह
- वाइफ- संजना गणेशन
- बच्चे- एक बेटा- अहान और बेटी- समायरा
Jasprit Bumrah का क्रिकेट करियर
दरअसल, बुमराह (Bumrah Cricket Career) को टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनिंग गेंदबाज माना जाता हैं। बुमराह ने अपनी जिंदगी में जिन-जिन मुश्किलों का सामना किया और कामयाबी हासिल की उससे हर किसी को उन पर गर्व हैं। जब बुमराह 5 साल के थे, तब उनके सिर से पिता का साया उठ गया था।
पिता को खोने के बाद घर की हालात खराब हो गई थी। वह एक जोड़ी जूते और एक जोड़ी टी-शर्ट में रहते थे। हर दिन उन्हें धोते थे और बार-बार इस्तेमाल करते थे। घर की मुश्किलों को देखते हुए भी बुमराह ने अपने सपने को हासिल करने की ठानी और 14 साल की उम्र में क्रिकेट में अपना सफर बनाने की कोशिश की।
बुमराह के करियर का टर्निंग प्वाइंट रहा जब साल 2013 में मुंबई इंडियंस के साथ वह जुड़े। वहां उन्हें बॉलिंग के गुर सीखने को मिले और सचिन तेंदलुकर जैसे महान खिलाड़ी का मार्गदर्शन मिला। अपने आईपीएल डेब्यू में बुमराह ने विराट कोहली को अपना शिकार बनाया। उस मैच में उन्होंने 2 विकेट लिए थे।
फिर साल 2016 में उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वनडे डेब्यू का मौका मिला। पहले विकेट के तौर पर उन्होंने स्टीव स्मिथ को चलता किया। इसके तीन दिन बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू का मौका मिला, जिसमें उन्होंने तीन विकेट लेकर हर किसी को ये बता दिया था कि अब बुमराह का दौर चलेगा।
अगर बात करें क्रिकेट करियर की तो उन्होंने 45 टेस्ट मैच खेलते हुए 205 विकेट लिए हैं। 89 वनडे मैचों में उन्होंने 149 विकेट और 70 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 89 विकेट दर्ज हैं।
जसप्रीत बुमराह की नेटवर्थ (Jasprit Bumrah Net Worth & Earnings)
अगर बात करें जसप्रीत बुमराह की नेटवर्थ के बारे में तो वह लगभग 60-62 करोड़ रुपये के आस-पास है। बुमराह की कमाई का जरिया बीसीसीआई अनुबंध, मैच फीस, विज्ञापन और आईपीएल है। बुमराह बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ए प्लस ग्रेड में शामिल हैं। उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं। हर टेस्ट के लिए 15 लाख रुपये, हर वनडे के लिए 7 लाख रुपये और हर टी20I मैच के लिए 3 लाख रुपये फीस मिलती हैं।
IPL Salary- 18 करोड़ रुपये (हर सीजन)
- T20I Match Fee- 3 लाख रुपये
- Test Match Fee- 15 लाख रुपये
- ODI Match Fee- 7 लाख रुपये
- BCCI Central Contract- ए प्लस ग्रेड (7 करोड़ रुपये)
- IPL Total Earnings- 86.8 करोड़ रुपये
Jasprit Bumrah की वाइफ कौन हैं?
जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन हैं, जो कि एक जानी-मानी स्पोर्ट्स प्रेजेंटर और एंकर हैं। दोनों ने साल 2021 में एक निजी समारोह में शादी रचाई थी।
बुमराह के कितने बच्चे है?
जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन (Jasprit Bumrah Wife name Sanjana Ganesan) का एक बेटा है, जिसका जन्म साल 2023 सितंबर में हुआ। उनके बेटे का नाम अंगद हैं।
आलीशान घर में रहते हैं बुमराह
बुमराह का मुंबई समेत अहमदाबाद में भी घर हैं। उनके घर की कीमत करीब 2 करोड रुपये हैं। अहमदाबाद वाले घर की कीमत 3 करोड़ रुपये है।
गाड़ियों के शौकीन हैं जसप्रीत
बुमराह के पास गाड़ियों का काफी शानदार कलेक्शन हैं। उनके गैराज में निसान की स्पोर्ट्स कार हैं, जिसे 'गॉडजिला' के नाम से जाना जाता हैं। इसके अलावा मर्सिडीज मेबैक एस560, Velar SUV जैसी गाड़ियां शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।