IND Vs ENG 2nd Test: दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? सामने आई बड़ी वजह
इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले टेस्ट मैच में ही चोट ने अपना दबदबा बना लिया। अब रिपोर्ट है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दूसरा टेस्ट मिस कर सकते हैं। साई सुदर्शन भी चोटिल हुए हैं। हालांकि, तीसरे टेस्ट मैच में बुमराह के वापस लौटने की उम्मीद है।
जसप्रीत बुमराह। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। खबर है कि जसप्रीत बुमराह दूसरा टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं। उनकी अनुपस्थिति में मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई कर सकते हैं। पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया था।
बर्मिंघम टेस्ट मैच में अभी एक हफ्ते का समय है। इससे पहले ही भारतीय तेज गेंदबाजी की कलई खुल गई है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, वर्क लोड के चलते जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। हालांकि, लॉर्ड्स टेस्ट (तीसरे टेस्ट) मैच में उनके लौटने की उम्मीद है। दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से शुरू होगा।
तेज गेंदबाजी की खुल गई है कलई
बात करें भारतीय तेज गेंदबाजी की तो पहले टेस्ट मैच में ही तेज गेंदबाज फेल दिखे। लीड्स टेस्ट के अंतिम दिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की पोल खोल के रख दी। उन्होंने दिखाया कि भारत के तेज गेंदबाजों में धार और रणनीति की कमी है।
371 रन नहीं डिफेंड कर पाए भारतीय तेज गेंदबाज
पांचवें दिन जसप्रीत बुमराह और सिराज ने दबाव बनाया था, लेकिन प्रसिद्ध और शार्दुल ने पूरा दबाव कम कर दिया। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए। इसके चलते भारत 371 रन का स्कोर डिफेंड नहीं कर सका। अब दूसरे टेस्ट मैच में अगर बुमराह नहीं खेलते हैं तो अर्शदीप सिंह या आकाश दीप को मौका मिल सकता है। दोनों को अपनी छाप छोड़नी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।