Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jasprit Bumrah ने जिसे समझा था घमंडी, उसके लिए पहले छोड़ी टीम और अब हुए इमोशनल, जानिए क्या है पूरा मामला

    संजना और बुमराह की लव स्टोरी क्रिकेट के मैदान से ही शुरू हुई। लेकिन संजना और बुमराह की लव स्टोरी की शुरुआत काफी अलग थी। बुमराह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने संजना को पहली बार देखा तो वह उन्हें घमंडी लगी थीं। बाद में हालांकि जब बुमराह और संजना की मेल-मुलाकातें बढ़ीं तो बुमराह के दिल में संजना के लिए प्यार जागा।

    By Jagran News Edited By: Jagran News NetworkUpdated: Mon, 06 May 2024 07:26 PM (IST)
    Hero Image
    जसप्रीत बुमराह इस समय आईपीएल खेल रहे हैं।

     स्पोर्ट्स डेक्स, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तूती इस समय पूरे क्रिकेट जगत में बोलती है। उनके जैसा गेंदबाज हर टीम अपने पास चाहती है। बुमराह की गेंदों का खेलना अच्छे से अच्छे बल्लेबाज के लिए टेढ़ी खीर होती है। उनके सामने आते ही बल्लेबाज के माथे पर शिकन होती है। लेकिन दूसरों को अपनी गेंदों पर बोल्ड करने वाले बुमराह भी अपने जीवन में क्लीन बोल्ड हुए हैं। जिसने उन्हें क्लीन बोल्ड किया है आज उनका जन्मदिन है। ये कोई और नहीं बल्कि बुमराह की पत्नी संजना गणेशन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजना और बुमराह की लव स्टोरी क्रिकेट के मैदान से ही शुरू हुई। लेकिन संजना और बुमराह की लव स्टोरी की शुरुआत काफी अलग थी। बुमराह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने संजना को पहली बार देखा तो वह उन्हें घमंडी लगी थीं। संजना स्पोर्ट्स प्रेजेंटर हैं और कई मैचों में वह दिखाई देती हैं। बाद में हालांकि जब बुमराह और संजना की मेल-मुलाकातें बढ़ीं तो बुमराह के दिल में संजना के लिए प्यार जागा।

    छोड़ दी थी टीम

    एक समय ऐसा था जब बुमराह ने संजना के साथ रहने के लिए टीम इंडिया को दामन बीच टूर्नामेंट में छोड़ दिया था। बात साल 2023 में श्रीलंका और पाकिस्तान की मेजबानी में खेले गए एशिया कप की है। भारत को नेपाल के खिलाफ मैच खेलना था लेकिन बुमराह इस मैच को छोड़कर वापस अपने घर मुंबई चले गए थे क्योंकि उनकी पत्नी संजना पहले बच्चे को जन्म देने वाली थीं। बुमराह इस अहम समय में अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते थे और इसलिए वापस भारत आ गए थे। संजना ने एक बेटे को जन्म दिया था जिसका नाम इन दोनों ने अंगद रखा है।

    ये भी पढ़ें- जानें भारत की पहली हाईब्रिड पिच के बारे में, धर्मशाला में IPL डेब्यू को तैयार; अध्यक्ष ने कहा- इंडियन क्रिकेट में नई क्रांति की शुरुआत

    लिखी भावुक पोस्ट

    संजना के जन्मदिन के मौके पर बुमराह ने एक भावुक पोस्ट लिखा है और अपने साथ अपने बेटे की तरफ से संजना को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। बुमराह ने पोस्ट में लिखा है, "मुझे पूरा करने वाले इंसान को हैप्पी बर्थडे। तुम्हारे पास रहने से ये दुनिया सुंदर नजर आती है। अंगद और मैं तुम्हे जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं। काफी सारा प्यार।"

    View this post on Instagram

    A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)

    संजना और बुमराह ने साल 2021 में शादी की थी। शादी से पहले बहुत ही कम लोगों को इन दोनों की लव स्टोरी के बारे में पता था। शादी के पहले तक इस बात को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म था कि बुमराह किससे शादी कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें-  IPL 2024: Preity Zinta का वो एक शब्द जिसने फैंस को कर दिया खुश, ‘हिटमैन’ को लेकर पूछा गया था सवाल