Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2024: Preity Zinta का वो एक शब्द जिसने फैंस को कर दिया खुश, ‘हिटमैन’ को लेकर पूछा गया था सवाल

    आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के ओपनर रोहित शर्मा ने 11 मैच खेलते हुए अब तक कुल 326 रन बनाए हैं लेकिन उनकी टीम कुछ खास परफॉर्म नहीं कर रही हैं। हार्दिक की कप्तानी में मुंबई की टीम अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर मौजूद हैं। इसके बावजूद प्रीति जिंटा ने रोहित की जमकर तारीफ करते हुए फैंस का दिल जीत लिया।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 06 May 2024 06:56 PM (IST)
    Hero Image
    IPL 2024: फैन ने ‘हिटमैन’ को लेकर किया सवाल, तो Preity Zinta ने ये जवाब देकर जीता दिल

    स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा खूब सुर्खियां बटोर रहीं हैं। कभी स्टेडियम में देसी गर्ल बनकर तो कभी अपने बयान से प्रीति जिंटा फैंस का दिल जीत रही हैं।

    आईपीएल के मौजूदा सीजन में प्रीति जिंटा अपनी टीम पंजाब किंग्स को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंचती हुई नजर आती है और उनकी तस्वीरें एक पल में मानों सोशल मीडिया पर छा जाती हैं।

    'डिंपल गर्ल' नाम से फेमस प्रीति जिंटा ने हाल ही में अपने एक्स पर फैंस के साथ सवाल जवाब सेशन किया। इस दौरान एक यूजर ने प्रीति से मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक सवाल किया, जिस पर प्रीति का जो रिएक्शन रहा वो मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैन ने ‘हिटमैन’ को लेकर किया सवाल, तो Preity Zinta ने ये जवाब देकर जीता दिल

    दरअसल, प्रीति जिंटा ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर फैंस के साथ सवाल जवाब का एक सेशन किया, जिसमें एक फैन ने उनसे पूछा कि रोहित शर्मा के बारे में आप एक शब्द कहिए, तो प्रीति ने मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को प्रतिभा का पावरहाउस कहा। प्रीति ने ऐसा कहकर फैंस का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर उनके इस रिएक्शन के बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: ICC Men Player of the Month के शॉर्टलिस्ट हुए खिलाड़ियों के नामों की हुई घोषणा, जानें कौन-कौन है शामिल

    IPL 2024 में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स का मौजूदा प्रदर्शन

    आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। मुंबई की टीम ने 11 मैचों में से सिर्फ अभी तक तीन ही मैच जीते हैं, जबकि 8 मैचों में मुंबई की टीम को हार झेलनी पड़ी। मुंबई की टीम लगभग आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से बाहर हो गई हैं। वहीं, पंजाब किंग्स का भी हाल कुछ ऐसा ही है। पंजाब की टीम ने 11 मैच में से सिर्फ 4 मैचों में जीत हासिल की, जबकि 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा।

    यह भी पढ़ें: IPL 2024: 'ये काम तो माही भाई भी नहीं सिखा सकते', हार्दिक पांड्या ने MS Dhoni की काबिलियत पर उठा दिए सवाल!