Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Asia Cup 2025 में खेलेंगे जसप्रीत बुमराह या नहीं? सेलेक्टर्स को गुपचुप दे दी जानकारी

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 10:43 AM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड मैनेजमेंट लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ है। इंग्लैंड दौरे पर इसी कारण वह सिर्फ तीन मैच खेले थे और इसी कारण उनके एशिया कप में खेलने को लेकर संशय बना हुई था। हालांकि बुमराह ने सेलेक्शन कमेटी को अपनी स्थिति की जानकारी दे दी है।

    Hero Image
    भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सेलेक्टर्स को दी अपनी फिटनेस की जानकारी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप-2025 के लिए 19 तारीख को टीम का एलान होगा। इससे पहले भारत के लिए एक बड़ी खबर आई है जो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर है। बुमराह के वर्कलोड पर काफी सवाल उठे हैं और इसी कारण वह द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुमराह ने इंग्लैंड दौरे पर तीन ही मैच खेले थे जैसा इस दौरे से पहले तय किया गया था। हालांकि, द ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में बुमराह को खेलना जरूरी माना जा रहा था, लेकिन वर्कलोड के कारण वह नहीं खेले। इसी के चलते ये सवाल हैं कि क्या बुमराह एशिया कप में खेलेंगे या नहीं।

    यह भी पढ़ें- 'जसप्रीत बुमराह को एडजस्ट करना होगा', पूर्व बल्लेबाज की भारतीय गेंदबाज को दो टूक, बीसीसीआई को भी दिखाया आईना

    बुमराह ने दी जानकारी

    अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की मानें तो बुमराह ने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को इस बात की जानकारी दे दी है कि वह एशिया कप-2025 के लिए उपलब्ध हैं। बुमराह ने बताया है कि इस समय उन्हें किसी तरह के फिटनेस की समस्या नहीं है और वह इस टूर्नामेंट में खेलने को तैयार हैं। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है क्योंकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है।

    अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है, "बुमराह ने सेलेक्टर्स को बता दिया है कि वह एशिया कप के लिए उपलब्ध रहेंगे। सेलेक्शन कमेटी अगले सप्ताह बैठक करेगी और इस बात पर चर्चा करेगी।"

    19 को हो सकता है चयन

    एशिया कप के लिए टीम का चयन 19 अगस्त को हो सकता है। सेलेक्शन से पहले चयन समिति के सामने काफी पेचिदगियां हैं। सेलेक्टर्स के सामने समस्या है कि वह यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल को टीम में चुनें या नहीं क्योंकि ये दोनों लंबे समय से टी20 से आराम पर पर हैं और इन दोनों की जगह जिन खिलाड़ियों को मौका दिया गया था वो सफल रहे हैं जिनमें अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और संजू सैमसन जैसे नाम हैं।

    वहीं ऋषभ पंत का न चुना जाना लगभग तय है। उनकी जगह सैमसन की जगह पक्की है लेकिन बात दूसरे विकेटकीपर के चयन पर फंस सकती है और इसके लिए जितेश शर्मा, ध्रुव जुरेल दो बड़े दावेदार हैं।

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025 में कौन होगा भारत का विकेटकीपर? संजू सैमसन को टक्कर दे रहे हैं ये दो नाम