Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Jasprit Bumrah का गेंदबाजी एक्शन अनोखा', वर्ल्‍ड कप विनर कैप्‍टन ने जस्‍सी को किया सलाम; तारीफ भी की

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 09:39 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट में इस समय युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर चर्चा जारी है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में गेंदबाजों के फीके प्रदर्शन के बीच पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने टीम के युवा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनका बचाव किया। उन्होंने कहा कि अंशुल कंबोज और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को समय देने की जरूरत है ताकि वे आत्मविश्वास के साथ अपने खेल में सुधार कर सकें।

    Hero Image
    जसप्रीत बुमराह विकेट के लिए तरस गए थे। इमेज- बीसीसीआई

     खेल संवाददाता, नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में इस समय युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर गहन चर्चा जारी है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में गेंदबाजों के फीके प्रदर्शन के बीच पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने टीम के युवा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनका बचाव किया। उन्होंने कहा कि अंशुल कंबोज और शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ियों को समय देने की जरूरत है ताकि वे आत्मविश्वास के साथ अपने खेल में सुधार कर सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल देव ने अंशुल कंबोज के पहले अंतरराष्ट्रीय सीरीज में प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कहा यह उसकी पहली सीरीज है। गलतियां होना स्वाभाविक है, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि वह उनसे सीख रहा है। समय के साथ उसके खेल में कई सकारात्मक पहलू सामने आएंगे।

    शुभमन गिल के हालिया फार्म व कप्तानी पर कपिल ने कहा हर खिलाड़ी का अपना समय होता है। गिल एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज है, जिसने कई शानदार पारियां खेली हैं। निरंतरता बनाए रखना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन मुझे भरोसा है कि वह जल्द ही अपनी कप्तानी व फार्म में लौटकर टीम के लिए मैच जिताऊ पारियां खेलेगा।

    जसप्रीत बुमराह के टेस्ट मैचों में नियमित रूप से न खेलने के सवाल पर कपिल देव ने कहा हर खिलाड़ी अलग होता है। बुमराह का गेंदबाजी एक्शन अनोखा है, फिर भी वह लंबे समय से शानदार प्रदर्शन कर रहा है। इसके लिए वह सलाम के हकदार हैं।

    गोल्फ कोर्स में आयोजित प्रोफेशनल गोल्फ टूर आफ इंडिया (पीजीटीआइ) की प्रेस वार्ता के दौरान कपिल देव ने इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और भारत के रवींद्र जडेजा की तुलना पर कहा मैं अपनी तुलना स्टोक्स से नहीं करता, क्योंकि अलग समय और परिस्थितियों में खेला गया है। मौजूदा दौर में जडेजा का प्रदर्शन बेहतर है।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 4th Test: ऋषभ पंत मैनचेस्‍टर टेस्‍ट खेलने के लिए हो पाएंगे फिट? कप्‍तान शुभमन गिल ने दी बड़ी अपडेट

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह को बचाया गया, बेन स्टोक्स ने खुद को झोंक दिया, क्या इंग्लैंड से सीखेगी टीम इंडिया?