Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल का दामन छोड़ इस टीम से जुड़े जलज सक्सेना, इन दो दिग्गजों के साथ दिलाएंगे टीम को खिताब

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 04:16 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाले घरेलू क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर जलज सक्सेना ने 2016 में केरल का दामन थामा। हालांकि कुछ दिन पहले इस खिलाड़ी ने जानकारी दी थी कि वह इस टीम से अलग हो रहे हैं। अब जलज किस टीम में जा रहे हैं इसका खुलासा हो गया है।

    Hero Image
    जलज सक्सेना ने नई टीम से जोड़ा नाता

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी जलज सक्सेना ने हाल ही में करेल टीम से अपना नाता तोड़ लिया था। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह किस टीम से जुडेंगे। अब इस बात का खुलासा हो गया है। जलज अगले रणजी ट्रॉफी सेशन में महाराष्ट्री की तरफ से खेलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जलज ने साल 2016 में केरल का दामन थामा था और लगातार इसी टीम से खेल रहे थे। कुछ दिन पहले उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि वह केरल का साथ छोड़ रहे हैं और एक नई अनुभव के लिए तैयार है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है कि जलज अब महाराष्ट्र के लिए खेलेंगे। पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में ये बात बताई है।

    तीसरी टीम बनेगी महाराष्ट्र

    महाराष्ट्र जलज की तीसरी टीम होगी। 38 साल के इस खिलाड़ी ने साल 2005 में मध्य प्रदेश के लिए अपना पहला मैच खेला था। वह काफी सालों तक इसी टीम के लिए खेले जो उनकी घरेलू टीम भी थी। दाएं हाथ के इस ऑलराउंडर का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था। अभी तक जलज ने 150 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 7060 रन बनाए हैं जिसमें 14 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका औसत 33.77 का रहा है। वहीं जलज ने इस दौरान 484 विकेट भी लिए हैं।

    लिस्ट-ए में उन्होंने 109 मैचों में 2056 रन बनाए हैं और 123 विकेट लिए हैं। उनके बल्ले से तीन शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं। 73 टी20 मैचों में इस खिलाड़ी ने 688 रन बनाए हैं और 77 विकेट निकाले हैं।

    शॉ के साथ दिखाएंगे गम

    ये महाराष्ट्र की आने वाले सीजन से पहले दूसरी बड़ी साइनिंग है। जलज से पहले महाराष्ट्र ने भारतीय टीम के लिए खेल चुके पृथ्वी शॉ को अपनी टीम में जोड़ा है। पृथ्वी पहले मुंबई से खेलते थे लेकिन अब वह महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इस टीम में ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी भी हैं।

    यह भी पढ़ें- एशिया कप-2025 खत्म होने से पहले टीम इंडिया को मिल जाएगा नया स्पांसर, राजीव शुक्ला ने बताई टाइमलाइन

    यह भी पढ़ें- 1 दिन में 10 विकेट... जलज सक्सेना ने हैरतअंगेज काम कर बना डाला बहुत बड़ा रिकॉर्ड, जानकर नहीं होगा यकीन