Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranji Trophy: घरेलू क्रिकेट के सुपरस्टार Jalaj Saxena के नाम दर्ज हुआ एक और बड़ा रिकॉर्ड, मदन लाल और वीनू मांकड़ ही कर पाए हैं यह कारनामा

    Updated: Mon, 08 Jan 2024 05:37 PM (IST)

    जलज सक्सेना घरेलू क्रिकेट में 9 हजार रन बनाने के साथ-साथ 600 विकेट लेने वाले महज तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। जलज ने यह बड़ी उपलब्धि उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हासिल की। जलज ने मैच में तीन विकेट अपने नाम किए। जलज से पहले यह मुकाम सिर्फ मदन लाल और वीनू मांकड़ ही हासिल कर सके हैं।

    Hero Image
    जलज सक्सेना ने घरेलू क्रिकेट में एक और बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू क्रिकेट के सुपरस्टार खिलाड़ी के तौर पर मशहूर जलज सक्सेना ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है। रणजी ट्रॉफी 2024 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए जलज ने 3 विकेट चटकाए। जलज ने इसके साथ ही घरेलू क्रिकेट में अपने 600 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। केरल और यूपी के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जलज के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि

    जलज सक्सेना घरेलू क्रिकेट में 9 हजार रन बनाने के साथ-साथ 600 विकेट लेने वाले महज तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। जलज ने यह बड़ी उपलब्धि उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हासिल की। जलज ने मैच में तीन विकेट अपने नाम किए। हालांकि, बल्ले से उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। जलज से पहले यह मुकाम सिर्फ मदन लाल और वीनू मांकड़ ही हासिल कर सके हैं।

    बेमिसाल जलज का घरेलू करियर

    केरल की ओर से खेलने वाले जलज सक्सेना का रिकॉर्ड घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार रहा है। 134 फर्स्ट क्लास मैचों में जलज अब तक बल्ले से 6574 रन कूट चुके हैं, जबकि उनकी झोली में कुल 413 विकेट भी आए हैं। लिस्ट-ए की क्रिकेट की बात करें, तो यहां जलज ने खेले 104 मैचों में 2035 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 117 विकेट निकाले हैं। जलज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 14 और लिस्ट-ए क्रिकेट में 3 शतक लगा चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs AFG: 44 रन बनाते ही Rohit Sharma रचेंगे इतिहास, Dhoni-Kohli समेत पीछे छूटेंगे सभी भारतीय कप्तान; नाम जुड़ेगी बड़ी उपलब्धि

    ड्रॉ रहा केरल-यूपी का मैच

    केरल और उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ पर छूटा। पहले पारी में उत्तर प्रदेश की टीम ने रिंकू सिंह की 92 रन की दमदार इनिंग के बूते स्कोर बोर्ड पर 302 रन लगाए। इसके जवाब में केरल की पूरी टीम 243 रन बनाकर ऑलआउट हुई। यूपी ने दूसरी इनिंग में प्रियम गर्ग और आर्यन के शतक की बदौलत 323 रन बनाए, जिसके जवाब में केरल की टीम ने 2 विकेट खोकर 72 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए।