Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AFG: 44 रन बनाते ही Rohit Sharma रचेंगे इतिहास, Dhoni-Kohli समेत पीछे छूटेंगे सभी भारतीय कप्तान; नाम जुड़ेगी बड़ी उपलब्धि

    रोहित शर्मा ने अब तक भारत की ओर से 148 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान हिटमैन के बल्ले से 139.24 के स्ट्राइक रेट और 31 की औसत से 3853 रन निकले हैं। रोहित क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में चार शतक भी लगा चुके हैं। बतौर भारतीय टी-20 कप्तान हिटमैन 51 मैचों में बल्ला थामकर मैदान पर उतरे हैं और उनके बल्ले से 1527 रन निकले हैं।

    By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Mon, 08 Jan 2024 03:38 PM (IST)
    Hero Image
    IND vs AFG: रोहित शर्मा 44 रन बनाते ही इतिहास रच देंगे।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्लीRohit Sharma IND vs AFG: कप्तान रोहित शर्मा की भारत की टी-20 टीम में लंबे समय बाद वापसी हुई है। अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए हिटमैन को टी-20 टीम की बागडोर एकबार फिर सौंपी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बतौर कप्तान तो पिछले कुछ समय में रोहित का रिकॉर्ड शानदार रहा ही है, इसके साथ ही बल्लेबाज के तौर पर हिटमैन ने कई बड़ी उपलब्धियों को अपने नाम किया है। अफगानिस्तान के खिलाफ भी जब रोहित बल्ला थामकर मैदान पर उतरेंगे, तो भारतीय कप्तान के पास फटाफट क्रिकेट में इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा।

    रोहित रच सकते हैं इतिहास

    दरअसल, रोहित शर्मा ने अब तक भारत की ओर से 148 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान हिटमैन के बल्ले से 139.24 के स्ट्राइक रेट और 31 की औसत से 3853 रन निकले हैं। रोहित क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में चार शतक भी लगा चुके हैं। बतौर भारतीय टी-20 कप्तान हिटमैन 51 मैचों में बल्ला थामकर मैदान पर उतरे हैं और उनके बल्ले से 1527 रन निकले हैं।

    यह भी पढ़ेंIND vs AFG: T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे ये पांच खिलाड़ी! सेलेक्टर्स ने नजरअंदाज कर साफ कर दी है तस्वीर

    रोहित अगर अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 44 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वह टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। रोहित इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ेंगे। कोहली ने बतौर टी-20 कप्तान खेले 50 मैचों में 1570 रन बनाए थे।

    डेढ़ साल बाद हुई है कोहली-रोहित की वापसी

    रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी-20 टीम में लगभग डेढ़ साल बाद वापसी हुई है। भारत के इन दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों ने इस फॉर्मेट में अपना आखिरी मैच 10 नवंबर 2022 को खेला था। इसके बाद से टीम इंडिया की टी-20 में बागडोर हार्दिक पांड्या संभाल रहे थे और कोहली-रोहित को लगातार आराम दिया जा रहा था।