Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम से बाहर चल रहे Ishan Kishan के बल्‍ले ने उगली आग, बड़े टूर्नामेंट में जड़ दिया तूफानी शतक

    Updated: Fri, 16 Aug 2024 06:09 PM (IST)

    भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन ने बूची बाबू इन्विटेशनल टूर्नामेंट में मध्‍यप्रदेश के खिलाफ शुरुआती मैच में झारखंड के लिए तूफानी शतक जमाया। किशन न ...और पढ़ें

    Hero Image
    ईशान किशन ने मध्‍यप्रदेश के खिलाफ तूफानी शतक जमाया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन ने शुक्रवार को बूची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड के लिए खेलते हुए मध्‍यप्रदेश के खिलाफ तूफानी शतक जमाया। 26 साल के किशन ने अपनी पारी के दौरान 9 छक्‍के जमाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्‍यप्रदेश की पारी दूसरे दिन 229 रन पर ऑलआउट हो गई थी। झारखंड की शुरुआत भी अच्‍छी नहीं रही और चुनौतीपूर्ण स्‍थिति में किशन छठे नंबर पर बल्‍लेबाजी करने उतरे। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 61 गेंदों में अर्धशतक जमाया। इसके बाद उन्‍होंने आक्रामक रुख अख्तियार किया और 86 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

    फॉर्म में लौटे ईशान किशन

    किशन के शतक की मदद से झारखंड की टीम मध्‍यप्रदेश के खिलाफ पहली पारी में बढ़त लेने में कामयाब हुई। याद दिला दें कि 2023 सीजन के अंत में किशन ने ब्रेक लेने का फैसला किया था, जिसके कारण उनकी कड़ी आलोचना हुई थी। इसके कारण किशन को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए नहीं चुना गया। फिर किशन बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से भी बाहर हो गए।

    यह भी पढ़ें: 'मेरे साथ क्यों...?' टीम से बाहर होने और BCCI कॉन्ट्रैक्ट गंवाने के बाद आया Ishan Kishan का पहला रिएक्शन

    बीसीसीआई ने किशन को बाहर किया क्‍योंकि वह घरेलू क्रिकेट में लाल गेंद मैच के लिए उपलब्‍ध नहीं थे। फिर आईपीएल में किशन ने वापसी की और 14 मैचों में 320 रन बनाए। इसमें एक अर्धशतक शामिल रहा।

    किशन ने बताया ब्रेक लेने का कारण

    किशन ने इस साल की शुरुआत में घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने के फैसले के बारे में बताया। उन्‍होंने कहा था, ''वह समय सही नहीं था। मैं नहीं कह सकता कि सबकुछ सही था। मेरे लिए कुछ भी आसान नहीं था। आप कई चीजों से गुजरते हो। मेरे दिमाग में ये सब चलता रहा कि यार क्‍या हो गया। क्‍यों हो गया, मेरे साथ क्‍यों? जब मैं प्रदर्शन कर रहा था, तब ऐसा सब हुआ।''

    यह भी पढ़ें: झारखंड टीम से आखिर क्‍यों बाहर हैं Ishan Kishan? सामने आई बड़ी वजह; JSCA ने जारी की 40 खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट