Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: ईशान किशन ने दो छक्के लगा टीम को दिलाई जीत, गौतम गंभीर को दे दी बड़ी टेंशन

    Updated: Sun, 18 Aug 2024 05:07 PM (IST)

    ईशान किशन ने बुची बाबू टूर्नामेंट में शानदार पारी खेली है और शतक ठोका है। अपनी बैटिंग के दम पर उन्होंने झारखंड को मध्य प्रदेश के खिलाफ जीत दिलाई। इस प ...और पढ़ें

    Hero Image
    ईशान किशन ने शानदार बैटिंग से दिलाई झारखंड को जीत

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ईशान किशन इस समय बुची बाबू टूर्नामेंट में अपने राज्य झारखंड की कप्तानी कर रहे हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी शानदार बैटिंग से टीम को जीत दिला दी। झारखंड का सामना मध्य प्रदेश से था। इस मैच में ईशान ने शानदार शतक जमाया और टीम की जीत का कारण बने। आखिरी समय पर जब मैच फंसा तो ईशान की तूफानी बल्लेबाजी टीम के काम आ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुची बाबू टूर्नामेंट से ईशान ने वापसी की है। साल की शुरुआत में घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करने के बाद बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए फरमान के बाद ईशान ने घरेलू क्रिकेट को तवज्जो दी है। ईशान को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह भी नहीं मिली थी।

    यह भी पढ़ें- जय शाह के एक्‍शन का असर! अब दलीप ट्रॉफी खेलेंगे ईशान किशन और श्रेयस अय्यर

    ईशान ने दिखाया रंग

    झारखंड ने मध्य प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में बढ़त ले ली थी और उसे दूसरी पारी में 175 रनों का टारगेट मिला था। झारखंड ने चौथे दिन की शुरुआत एक विकेट के नुकसान पर 37 रनों के साथ की। ईशान ने टारगेट के आधे से ज्यादा रन बनाए। दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे। झारखंड को आखिरी समय में जीत के लिए 12 रन चाहिए थे और उसके दो ही विकेट बचे थे। ईशान के सामने थे आकाश राजावत। राजावत ने 55वें ओवर की पहली गेंद को छोड़ने के बाद ईशान ने अगली गेंद पर छक्का मारा। फिर अगली गेंद खाली गई। ईशान ने फिर अगली गेंद पर छक्का मार टीम को जीत दिला दी।

    गौतम गंभीर को दिया सिरदर्द

    ईशान ने जिस तरह की बल्लेबाजी की है उससे उन्होंने निश्चित तौर पर टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर का ध्यान खींचा होगा। ईशान लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं और इस शतक के दम पर वह टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोक सकते हैं। ऋषभ पंत का बल्ला इस समय खास चल नहीं रहा है। श्रीलंका के खिलाफ वह नाकाम रहे। दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले मैच में भी पंत का बल्ला नहीं चला। वह अपना तूफानी अंदाज नहीं दिला सके।

    यह भी पढ़ें- भारतीय टीम से बाहर चल रहे Ishan Kishan के बल्‍ले ने उगली आग, बड़े टूर्नामेंट में जड़ दिया तूफानी शतक