Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इरफान पठान ने इंग्लैंड में कटाई नाक, ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने उधेड़ी बखिया; छोटे ने फेरा बड़े भाई की मेहनत पर पानी

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 10:13 PM (IST)

    वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग के अहम मुकाबले में इंडिया चैंपियंस का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस से हुआ। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 203 रन का विशाल स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे। हालांकि पठान इसे बचा नहीं सके और भारत मैच हार गया।

    Hero Image
    इरफान पठान नहीं बचा सके 13 रन। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs AUS: वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग (World Championship League 2025) में इंडिया चैंपियंस रोमांचक मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने चार विकेट से हराया। मैच में जहां जहां बड़े भाई ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की तो वहीं छोटा भाई आखिरी ओवर में 13 रन नहीं बचा सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग के अहम मुकाबले में इंडिया चैंपियंस का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस से हुआ। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 203 रन का विशाल स्कोर बनाया। शिखर धवन ने 60 गेंद पर नाबाद 91 रन और यूसुफ पठान ने 23 गेंद पर नाबाद 52 रन की पारी खेली।

    शुरुआत रही खराब

    लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। क्रिस लिन 25 रन बनाकर आउट हुए। ऑर्ची शॉर्ट 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बेन डंक बिना खाता ही चलते बने। लग रहा था भारत आसानी से मैच जीत जाएगा लेकिन, डेनिय क्रिस्चियन और कैलम फर्ग्यूसन टिक गए।

    इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को जीत के नजदीक पहुंचाया। क्रिस्चियन 39 रन बनाकर आउट हो गए। हरभजन सिंह ने कटिंग को 18वें ओवर में आउट कर मैच में रोमांच बढ़ा दिया। 19वें ओवर में विनय कुमार ने 13 रन दिए। आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे।

    युवराज सिंह ने गेंद इरफान पठान को दी। ऑलराउंडर इरफान पठान के सामने सेट बल्लेबाज फर्ग्यूसन और क्विनी मौजूद थे। ऐसा रहा आखिरी ओवर- 

    • पहली गेंद- वाइड
    • पहली गेंद- लेग बाई और एक रन मिला
    • दूसरी गेंद- क्विनी ने सिक्स जड़ा
    • तीसरी गेंद- नो बॉल
    • तीसरी गेंद- एक रन
    • चौथी गेंद- डॉट बॉल
    • पांचवीं गेंद- फर्ग्यूसन ने सिक्स जड़ा

    पठान नहीं बचे सके 13 रन 

    इरफान पठान आखिरी ओवर में 13 रन नहीं बचा सके। इसके चलते भारत ने मैच गंवा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने एक गेंद शेष रहते चार विकेट से जीत दर्ज की। फर्ग्यूसन 38 गेंद में 70 रन बना कर नाबाद रहे। इस पारी में पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: शतक से चूके धवन, 21 गेंद पर पठान ने जड़ी फिफ्टी; दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7.4 ओवर में ठोके 100 रन