Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US T10 League: Irfan Pathan की जादुई गेंदबाजी, आखिरी ओवर में बचाए इतने रन; चटकाया धाकड़ बल्लेबाज का विकेट

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 25 Aug 2023 02:57 PM (IST)

    यूएस मास्टर्स टी-10 लीग खेली जा रही है। इरफान पठान कैलिफोर्निया नाइट्स के लिए खेल रहे हैं। गुरुवार को इरफान पठान ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी का करिश्मा दिखाया है। एक ओवर में ना सिर्फ 9 रन डिफेंड किए बल्कि अपनी टीम को रोमांच जीत भी दिलाई। इरफान ने भारत के लिए आखिरी बार 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला था।

    Hero Image
    इरफान पठान ने यूएस मास्टर्स टी-10 लीग में किया दमदार प्रदर्शन। फोटो- एक्स

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11 साल पहले इरफान पठान (Irfan Pathan) की गेंदबाजी का जादू बल्लेबाजों के सिर चढ़कर बोलता था। बाएं हाथ यह गेंदबाज अपनी लहराती हुई गेंद से बड़े से बड़े बल्लेबाजों का विकेट हासिल करने में माहिर थे। एक बार फिर इरफान पठान ने अपनी जादुई गेंदबाजी से टीम को जीत दिलाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, यूएस मास्टर्स टी-10 (US Masters T10 League) लीग खेली जा रही है। इरफान पठान कैलिफोर्निया नाइट्स के लिए खेल रहे हैं। गुरुवार को इरफान पठान ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी का करिश्मा दिखाया है। एक ओवर में ना सिर्फ 9 रन डिफेंड किए, बल्कि अपनी टीम को रोमांच जीत भी दिलाई।

    आखिरी ओवर की कहानी

    बता दें कि अटलांटा राइडर्स को कैलिफोर्निया नाइट्स के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत के लिए सिर्फ 9 रन चाहिए थे। क्रीज पर विस्फोटक ड्वेन स्मिथ के साथ जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मसाकाद्जा मौजूद थे। पठान ने पहली गेंद वाइड की। इसके बाद 6 गेंद पर 8 रन चाहिए थे, लेकिन तेज गेंदबाज ने दूसरी गेंद डॉट की।

    मसाकाद्जा को किया आउट

    इसके बाद पठान ने लगातार दो गेंद पर दो रन दिए। ओवर की चौथी गेंद पर पठान ने मसाकाद्जा को आउट कर दिया। 5वीं गेंद पर हम्माद आजम दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। अब आखिरी गेंद पर इरफान पठान को 6 रन बचाने थे और क्रीज ड्वेन स्मिथ मौजूद थे। इस गेंद पर इरफान पठान ने एक भी रन नहीं दिए। पठान ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से टीम को 5 रनों से जीत दिला दी।

    इस शानदार जीत के साथ कैलिफोर्निया नाइट्स की टीम यूएस मास्टर्स टी-10 लीग के प्लेऑफ में पहुंच गई। कैलिफोर्निया के 6 मैचों में 7 पॉइंट हैं और वह प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है। अभी उसे एक और मैच खेलना है।

    comedy show banner