Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T10 2023: पार्थिव पटेल की टीम ने उथप्पा की टीम को चटाई धूल, नहीं चला इरफान पठान का बल्ला

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sun, 23 Jul 2023 05:30 AM (IST)

    पहले बल्लेबाजी करते हुए केप टाउन सैंप आर्मी के रहमानुल्लाह गुरबाज और सेफस झुवाओ बल्लेबाजी करने उतरे। सेफस 4 रन बनाकर आउट हुए। गुरबाज ने 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मोहम्मद नबी ने करीम जानत को 1 के स्कोर पर आउट किया। पांच ओवर के बाद केप टाउन सैम्प आर्मी 47/3 स्कोर रहा। इसके बाद भानुका राजपक्षे ने इरफान पठान के एक ओवर में 21 रन लिए।

    Hero Image
    सैम्प आर्मी ने हरारे हरिकेंस को 16 रन से हराया।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। जिम अफ्रो टी10 के उद्घाटन संस्करण के दूसरे दिन पार्थिव पटेल की टीम ने रॉबिन उथप्पा की टीम को हरा दिया। केप टाउन सैम्प आर्मी ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में हरारे हरिकेंस को 16 रन से हरा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बल्लेबाजी करते हुए केप टाउन सैंप आर्मी के रहमानुल्लाह गुरबाज और सेफस झुवाओ बल्लेबाजी करने उतरे। सेफस 4 रन बनाकर आउट हुए। गुरबाज ने 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मोहम्मद नबी ने करीम जानत को 1 के स्कोर पर आउट किया। पांच ओवर के बाद केप टाउन सैम्प आर्मी 47/3 स्कोर रहा। इसके बाद भानुका राजपक्षे ने इरफान पठान के एक ओवर में 21 रन लिए।

    पार्थिव पटेल ने बनाए 5 रन

    अगले ही ओवर में नबी ने राजपक्षे को 24 रन पर आउट किया। टॉम करन ने पार्थिव पटेल ने मोर्चा संभाला। 8वें ओवर में करन 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पार्थिव पटेल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तडिवनाशे मरुमनि ने 8 गेंद में 20 रन की तेज पारी खेली, जिससे टीम का स्कोर 112 रन बनाए।

    रॉबिन उथप्पा ने बनाए 31 रन

    इविन लुईस और रॉबिन उथप्पा ने जवाबी हमला किया। पहले विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी की। लुईस 16 रन बनाकर आउट हो गए। फिर भी, उथप्पा ने अपनी तरफ से आक्रमण जारी रखा। पांचवें ओवर की समाप्ति से ठीक पहले, उथप्पा ने टीम को 50 के पार पहुंचा दिया।

    इरफान पठान ने खेली चार रन की पारी

    7वें ओवर में सैम्प आर्मी के रिचर्ड नगारवा ने डोनोवन फरेरा (14 रन) और उथप्पा (20 गेंद पर 31 रन) को क्लीन बोल्ड कर दिया। कप्तान इयोन मोर्गन 2 रन बनाकर आउट हो गए। टॉम करन ने इरफान पठान (4) को भी क्लीन बोल्ड कर दिया, जिससे 9 ओवर के बाद हरीकेन का स्कोर 91/5 हो गया। आखिरी ओवर में हरारे हरिकेंस 16 रन से हार गई।