T10 2023: पार्थिव पटेल की टीम ने उथप्पा की टीम को चटाई धूल, नहीं चला इरफान पठान का बल्ला
पहले बल्लेबाजी करते हुए केप टाउन सैंप आर्मी के रहमानुल्लाह गुरबाज और सेफस झुवाओ बल्लेबाजी करने उतरे। सेफस 4 रन बनाकर आउट हुए। गुरबाज ने 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मोहम्मद नबी ने करीम जानत को 1 के स्कोर पर आउट किया। पांच ओवर के बाद केप टाउन सैम्प आर्मी 47/3 स्कोर रहा। इसके बाद भानुका राजपक्षे ने इरफान पठान के एक ओवर में 21 रन लिए।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। जिम अफ्रो टी10 के उद्घाटन संस्करण के दूसरे दिन पार्थिव पटेल की टीम ने रॉबिन उथप्पा की टीम को हरा दिया। केप टाउन सैम्प आर्मी ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में हरारे हरिकेंस को 16 रन से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए केप टाउन सैंप आर्मी के रहमानुल्लाह गुरबाज और सेफस झुवाओ बल्लेबाजी करने उतरे। सेफस 4 रन बनाकर आउट हुए। गुरबाज ने 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मोहम्मद नबी ने करीम जानत को 1 के स्कोर पर आउट किया। पांच ओवर के बाद केप टाउन सैम्प आर्मी 47/3 स्कोर रहा। इसके बाद भानुका राजपक्षे ने इरफान पठान के एक ओवर में 21 रन लिए।
पार्थिव पटेल ने बनाए 5 रन
अगले ही ओवर में नबी ने राजपक्षे को 24 रन पर आउट किया। टॉम करन ने पार्थिव पटेल ने मोर्चा संभाला। 8वें ओवर में करन 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पार्थिव पटेल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तडिवनाशे मरुमनि ने 8 गेंद में 20 रन की तेज पारी खेली, जिससे टीम का स्कोर 112 रन बनाए।
रॉबिन उथप्पा ने बनाए 31 रन
इविन लुईस और रॉबिन उथप्पा ने जवाबी हमला किया। पहले विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी की। लुईस 16 रन बनाकर आउट हो गए। फिर भी, उथप्पा ने अपनी तरफ से आक्रमण जारी रखा। पांचवें ओवर की समाप्ति से ठीक पहले, उथप्पा ने टीम को 50 के पार पहुंचा दिया।
इरफान पठान ने खेली चार रन की पारी
7वें ओवर में सैम्प आर्मी के रिचर्ड नगारवा ने डोनोवन फरेरा (14 रन) और उथप्पा (20 गेंद पर 31 रन) को क्लीन बोल्ड कर दिया। कप्तान इयोन मोर्गन 2 रन बनाकर आउट हो गए। टॉम करन ने इरफान पठान (4) को भी क्लीन बोल्ड कर दिया, जिससे 9 ओवर के बाद हरीकेन का स्कोर 91/5 हो गया। आखिरी ओवर में हरारे हरिकेंस 16 रन से हार गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।