Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीच सीरीज आयरलैंड महिला टीम को लगा बड़ा झटका, एमी मैग्वायर को लेकर हुई ICC से शिकायत; 14 दिन में होगी जांच

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 03:09 PM (IST)

    आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम की बाएं हाथ की स्पिनर एमी मैग्वायर को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किया गया है। भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में 18 वर्षीय इस खिलाड़ी ने मैच में आठ ओवर में 57 रन देकर 3 विकेट लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। हालांकि मैच अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में उनके गेंदबाजी एक्शन की वैधता पर चिंता जताई।

    Hero Image
    Aimee Maguire का बॉलिंग एक्शन संदिग्ध। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आयरलैंड की युवा बाएं हाथ की स्पिनर एमी मैग्वायर को शुक्रवार को राजकोट में भारत के खिलाफ पहले वनडे के बाद संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किया गया है। यह मैच आईसीसी महिला चैंपियनशिप सीरीज का हिस्सा था, जिसे भारत ने छह विकेट से जीता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 वर्षीय इस खिलाड़ी ने मैच में आठ ओवर में 57 रन देकर 3 विकेट लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। हालांकि, मैच अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में उनके गेंदबाजी एक्शन की वैधता पर चिंता जताई, जिसे मैच के बाद आयरलैंड टीम प्रबंधन को सौंप दिया गया।

    साल 2023 में किया है डेब्यू

    मैग्वायर, जिन्होंने 2023 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया और अब तक सभी प्रारूपों में 25 विकेट ले चुकी हैं। संदिग्ध बॉलिंग एक्शन की रिपोर्ट होने पर अब ICC परीक्षण से गुजरेंगी। अगले 14 दिनों के भीतर होने वाले परीक्षण से यह पता चलेगा कि उनका गेंदबाजी एक्शन ICC के नियमों का उल्लंघन करता है या नहीं।

    मैग्वायर की हरकत संदेह के घेरे में

    रिपोर्ट के बावजूद, मैग्वायर को परीक्षण के अंतिम परिणाम आने तक अंतरराष्ट्रीय मैचों में गेंदबाजी जारी रखने की अनुमति दी जाएगी। आयरलैंड को रविवार और बुधवार को क्रमशः भारत के खिलाफ दूसरा और तीसरा वनडे खेलना है।

    क्रिकेट आयरलैंड ने इस चुनौतीपूर्ण समय में मैग्वायर के प्रति पूर्ण समर्थन व्यक्त किया है। क्रिकेट आयरलैंड में हाई परफॉरमेंस के निदेशक ग्रीम वेस्ट ने कहा, 'कर्मचारी और खिलाड़ी एमी के साथ हैं और उन्हें भरोसा दिला रहे हैं कि वह और भी बेहतर प्रदर्शन के साथ वापसी करेंगी और आने वाले कई वर्षों तक अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमकती रहेंगी।'

    मैग्वायर को टीम का पूरा समर्थन

    वेस्ट ने जोर देकर कहा कि क्रिकेट आयरलैंड की उच्च प्रदर्शन कोचिंग और सहायता टीम मैग्वायर को इस मुद्दे को हल करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करेगी। यह घटना युवा गेंदबाजों के सामने आने वाली जटिलताओं को उजागर करती है, जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हर क्रिया की बारीकी से जांच की जाती है। मैग्वायर के लिए, यह सुधार करने और मजबूत वापसी करने का अवसर है।

    भारत ने बनाया विशाल स्कोर

    बात की जाए दूसरे वनडे मैच की तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जेमिमा रोड्रिग्स के शतक और तीन खिलाड़ियों के अर्धशतक की बदौलत 50 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 370 रन का विशाल स्कोर बनाया है। कप्तान मंधाना, प्रतीका रावल और हरलीन देओल ने अर्धशतकी पारी खेली।

    यह भी पढ़ें- IND W vs IRE W: प्रतीका-तेजल की फिफ्टी और मंधाना की कप्‍तानी पारी, भारत ने आयरलैंड को 6 विकेट से रौंदा