Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL की चार टीमों ने 'द हंड्रेड' में खरीदी हिस्सेदारी, ECB ने रणनीतिक साझेदारी के रूप में की पुष्टि

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 09:41 AM (IST)

    इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आईपीएल की चार फ्रेंचाइजी को द हंड्रेड की टीमों के लिए रणनीतिक साझेदार के रूप में पुष्टि की है। इन साझेदारों में जीएमआर सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड आरपीएसजी समूह और रिलायंस समूह शामिल हैं। ईसीबी के अनुसार इन समझौतों से खेल के विकास के लिए करोड़ों पाउंड मिलेंगे। रिलायंस समूह ओवल इनविंसिबल्स में भी हिस्सेदारी लेगा।

    Hero Image
    IPL की 4 फ्रेंचाइजी ने द हेंड्रेड में खरीदी हिस्सेदारी

    लंदन, प्रेट्र। IPL (आईपीएल) की चार फ्रेंचाइजी के मालिकों को बुधवार को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने द हंड्रेड की टीमों के लिए रणनीतिक साझेदार के रूप में पुष्टि की है, जिन्हें इस साल एक अक्टूबर तक परिचालन नियंत्रण प्राप्त हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड में खेल की शासी संस्था ने कहा कि इन साझेदारों में भारत की जीएमआर, सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड, आरपीएसजी समूह और रिलायंस समूह शामिल हैं।

    IPL की 4 फ्रेंचाइजी ने द हेंड्रेड में खरीदी हिस्सेदारी

    ईसीबी ने कहा कि इन समझौतों से खेल के विकास के लिए करोड़ों पाउंड प्राप्त होंगे। ईसीबी ने कहा कि दो और साझेदार (ओवल इनविंसिबल्स में हिस्सेदारी के लिए रिलायंस समूह शामिल) की बाद में औपचारिक रूप से पुष्टि हो जाएगी।

    इन आईपीएल टीम मालिकों ने हाल के महीनों में द हंड्रेड की टीमों में हिस्सेदारी हासिल की थी। इनमें से कुछ (मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक) दक्षिण अफ्रीका की प्रमुख टी20 प्रतियोगिता एसए20 में प्रतिस्पर्धा करने वाली टीमों के मालिक हैं।

    बोर्ड ने कहा कि ईसीबी ने आज द हंड्रेड के विकास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि की पुष्टि की है, जिसके अंतर्गत द हंड्रेड टीमों के पहले छह रणनीतिक साझेदारों के साथ सौदे पूरे हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें: अब बदलेगी टीम की किस्मत, भरत अरुण गेंदबाजी कोच बनने को तैयार; ऋषभ पंत की तो बल्ले-बल्ले