Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बदलेगी टीम की किस्मत, भरत अरुण गेंदबाजी कोच बनने को तैयार; ऋषभ पंत की तो बल्ले-बल्ले

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 03:42 PM (IST)

    लखनऊ सुपर जायंट्स ने भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण को कोच बनाने की तैयारी में है। खबर है कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने भरत अरुण को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। टीम ने अरुण के साथ दो साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया है। भरत अरुण इसस पहले कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के गेंदबाजी कोच की भूमिका में थे।

    Hero Image
    भरत अरुण बने LSG के गेंदबाजी कोच। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स से नाता तोड़ लिया है। खबर है कि वह लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजी कोच नियुक्ति किए गए हैं। हालांकि, अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरुण पिछले कुछ सालों से केकेआर से जुड़े थे। साल 2025 में टीम आठवें स्थान पर रही। इसके चलते शाहरुख खान के स्वामित्व वाली यह फ्रेंचाइजी अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव कर रही है, जिसमें अभिषेक नायर और ड्वेन ब्रावो मुख्य भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।

    LSG ने नियुक्त किया गेंदबाजी कोच

    इसी तरह चंद्रकांत पंडित और अरुण दोनों की अनुभवी जोड़ी अलग हो गई है। पीटाआई की रिपोर्ट के अनुसार, भरत अरुण लखनऊ सुपर जायंट्स के नए गेंदबाजी कोच नियुक्त किए हैं। फ्रेंचाइजी के एक करीबी सूत्र ने पीटीआई को बताया कि हां, अरुण एलएसजी में शामिल हो गए हैं और जल्द ही औपचारिक घोषणा होने की उम्मीद है।

    खराब रहा था LSG का प्रदर्शन

    बता दें कि पिछले सीजन में सातवें स्थान पर रहने के बाद LSG अपने सहयोगी स्टाफ में बदलाव कर रही है। पिछले सीजन में एलएसजी की गेंदबाजी ने बेहतरीन प्रदर्शन नहीं किया था। मयंक यादव मात्र दो ही मैच खेल पाए। वहीं, टीम के अन्य तेज गेंदबाज अपना प्रभाव छोड़ पाने में फेल रहे।

    जहीर खान पर होंगी सभी की निगाहें

    गौरतलब हो कि भारतीय टीम के अब तक के सबसे बेहतरीन गेंदबाजी कोचों में से एक भरत अरुण अपनी रणनीतिक कुशलता के साथ-साथ प्रतिभाशाली तेज गेंदबाजों को निखारने के लिए भी जाने जाते हैं। वहीं, यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या लखनऊ सुपर जायंट्स मेंटर जहीर खान का अनुबंध बढ़ाती है या फिर समाप्त हो जाएगा। टीम ने जहीर के साथ एक साल का कॉन्ट्रैक्ट किया था।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025: लखनऊ में बुरे प्रदर्शन के रुझान, जा सकती है इस दिग्गज की कुर्सी, संजीव गोयनका पड़ गए पीछे!