IPL Auction 2025: अंतिम समय में जुड़े Jofra Archer पर हुई पैसों की बारिश, राजस्थान रॉयल्स ने कराई घर वापसी
जोफ्रा आर्चर में मुंबई और लखनऊ काफी दिलचस्पी दिखाई। दोनों आर्चर के लिए बोली 7 करोड़ तक लगाई। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने भी दिलचस्पी दिखाई। मुंबई और राजस्थान में जंग चली। अंत में राजस्थान रॉयल्स ने बाजी मारते हुए 12.50 करोड़ रुपये में खरीद लिया। जोफ्रा आर्चर की घर वापसी हुई है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आर्चर ने राजस्थान के साथ ही आईपीएल की शुरुआत की थी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को आईपीएल के मेगा ऑक्शन के लिए आखिरी समय में शॉर्ट लिस्ट किया गया। पहले जारी हुई लिस्ट में आर्चर का नाम शामिल नहीं था। इंग्लिश तेज गेंदबाज की घर वापसी हुई है। राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा। मुंबई और राजस्थान के बीच लड़ाई देखने को मिली।
जोफ्रा आर्चर आईपीएल प्लेयर नीलामी 2018 में सबसे रोमांचक पिक्स में से एक थे। राजस्थान ने 7.20 करोड़ रुपये में खरीद कर अपने साथ जोड़ा। इसके बाद आरआर ने आईपीएल 2020 और 2021 के लिए तेज गेंदबाज को अपने साथ बनाए रखा। इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया और 14 मैचों में 20 विकेट चटकाए।
2022 में MI ने 8 करोड़ में खरीदा
हालांकि, 2022 की मेगा-नीलामी में, मुंबई इंडियंस ने आर्चर पर 8 करोड़ रुपये खर्च किए, जबकि उनकी कोहनी की सर्जरी हुई थी और वे उस सीजन में खेलने के लिए फिट नहीं थे। उन्होंने 2023 में MI के लिए पांच मैच खेले, जिसमें उन्होंने दो विकेट लिए, लेकिन कोहनी की एक और समस्या के कारण उनका सीजन समय से पहले ही समाप्त हो गया। साल 2024 में भी वह चोट से जूझते हुए नजर आए।
40 मैच में 48 विकेट
जोफ्रा आर्चर ने अभी तक कुल 40 आईपीएल मैच खेले हैं। इस दौरान कुल 48 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। जोफ्रा ने अपना नाम अंतिम समय में ऑक्शन लिस्ट के दिया। दरअसल, आईपीएल ने इस नीलामी चक्र के लिए नए नियम पेश किए हैं, जिसके अनुसार जो खिलाड़ी पहले लीग में शामिल हो चुके हैं, लेकिन मेगा-नीलामी के लिए पंजीकरण नहीं कराते हैं, वे बाद की मिनी-नीलामी के लिए पंजीकरण नहीं करा पाएंगे।
नए नियम के तहत लिस्ट में जुड़ा नाम
एक अलग नियम के अनुसार, अगर कोई खिलाड़ी नीलामी में साइन किया जाता है और फिर बिना किसी वैध कारण के वापस ले लेता है, तो उस पर दो साल का प्रतिबंध लगाया जाएगा। ऐसे में हर कोई आईपीएल का हिस्सा बनना चाहता है। इसे देखते हुए जोफ्रा आर्चर ने भी अपना नाम लिस्ट में शामिल करवाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।