Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL Auction 2023: इन 3 ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर 10 टीम खेलेंगी अपना दांव, एक हैदराबाद का बन सकता है कप्तान

    By Umesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 14 Dec 2022 03:28 PM (IST)

    IPL Auction 2023 Player List नीलामी में विश्व क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े हरफनमौला खिलाड़ियों की बोली लगेगी। टीमें उन्हें अपने रोस्टर में शामिल करने की कोशिश करेंगी। इन्हीं में से तीन नाम सबसे आगे चल रहे हैं।

    Hero Image
    आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्ची में।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की चर्चा इस समय हर तरफ है। हो भी क्यों न। 23 दिसंबर को खिलाड़ियों की नीलामी जो शुरु हो रही है। कोच्ची में आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन होगा। आईपीएल की नीलामी तनावपूर्ण और रोमांचक होता है। क्योंकि 10 टीमें टी20 क्रिकेट में कुछ सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों को अपने पाले करने की कोशिश करती हैं। आईपीएल के 16वें संस्करण में नीलामी के लिए 405 खिलाड़ी की सूची जारी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीलामी में विश्व क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े हरफनमौला खिलाड़ियों की बोली लगेगी। टीमें उन्हें अपने रोस्टर में शामिल करने की कोशिश करेंगी। इन्हीं में से तीन नाम सबसे आगे चल रहे हैं। ये तीनों खिलाड़ी पिछले कुछ समय से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं। इनमें बने स्टोक्स, शाकिब अल हसन और सैम करन शामिल हैं।

    बेन स्टोक्स (बेस प्राइस INR 2 करोड़)

    बेन स्टोक्स आईपीएल 2023 नीलामी के सबसे बड़े खरीददारों में से एक होंगे। 2018 की आईपीएल नीलामी में बेन स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी थे, जब उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। स्टोक्स टीम को कठिन परिस्थितियों से बाहर निकालने के लिए जाने जाते हैं। स्टोक्स के पास बेहतरीन नेतृत्व क्षमता भी है। ऐसे में सनराइजर्स स्टोक्स को अपने पाले में लाने की कोशिश करेगी।

    शाकिब अल हसन (बेस प्राइस INR 1.5 करोड़)

    बांग्लादेश के बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक, शाकिब अल हसन अपनी टीम की रीढ़ की हड्डी हैं। यह ऑलराउंडर खिलाड़ी, बेहतरीन गेंदबाजी के साथ अपनी निरंतरता, सटीकता और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। उनके आत्मविश्वास और आक्रामक स्वाभाव के चलते अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेला भी है।

    सैम करन ( बेस प्राइस INR 2 करोड़)

    सैम करन ने इंग्लैंड की आईसीसी टी20 विश्वकप की जीत में अहम रोल अदा किया था। युवा ऑलराउंडर न केवल फाइनल में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता बल्कि टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी जीता। प्रतिभाशाली ऑलराउंडर पहले ही आईपीएल के पिछले संस्करणों में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुका है। बल्ले और गेंद दोनों से बेहद प्रभावी रहा है। सैम करन अनुभव, निचले क्रम के बल्लेबाज के चलते हर टीम उन्हें खरीदने को देखेगी।

    फोटो क्रेडिट- ट्विटर

    यह भी पढ़ें- Arjun Tendulkar Century: 34 साल बाद अर्जुन ने दोहराया सचिन का रिकॉर्ड, डेब्यू मैच में जड़ा शतक

    यह भी पढ़ें- IPL 2023 Auction Players List: आईपीएल मिनी ऑक्शन के लिए जारी हुई 405 खिलाड़ियों सूची, 273 हैं भारतीय प्लेयर

    comedy show banner