Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arjun Tendulkar Century: 34 साल बाद अर्जुन ने दोहराया सचिन का रिकॉर्ड, डेब्यू मैच में जड़ा शतक

    By Jagran NewsEdited By: Sameer Thakur
    Updated: Wed, 14 Dec 2022 02:57 PM (IST)

    Arjun Tendulkar Century सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ दिया है। रणजी ट्रॉफी के एक मैच में राजस्थान के खिलाफ गोवा की तरफ से खेलते हुए अर्जुन ने यह शतक लगाया है।

    Hero Image
    Arjun Tendulkar Century: अर्जुन तेंदुलकर ने राजस्थान के खिलाफ जड़ा शतक (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना पहला शतक जड़ दिया। अर्जुन ने गोवा की तरफ से खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ यह पारी खेली है। वह 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। पहले दिन का खेल खत्म होने तक अर्जुन ने 15 गेंद पर 4 रन बनाए थे, लेकिन दूसरे दिन उन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी जारी रखी और शतक लगाया। वह अब भी शतकीय पारी खेलकर नाबाद हैं। उन्होंने 177 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। अर्जुन ने अपनी शतकीय पारी में 12 चौके और 2 छक्के लगाए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मजबूत स्थिति में गोवा की टीम 

    इससे पहले राजस्थान के कप्तान अशोक मेनारिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। उनकी इस पारी के दम पर गोवा की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। फिलहाल टीम 400 से ज्यादा रन बना चुकी है। अर्जुन और सुयश प्रभुदेसाई के बीच छठे विकेट के लिए 200 से भी ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। 

    34 साल बाद दोहराया सचिन का रिकॉर्ड

    अर्जुन तेंदुलकर ने अपने पिता सचिन तेंदुलकर की तरह ही अपने रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में ही शतक जड़ा है। आज से ठीक 34 साल पहले दिसंबर 1988 में सचिन तेंदुलकर ने भी अपने रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में शतक जड़ा था।

    इस सीजन के शुरुआत में अर्जुन महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन से एनओसी लेकर गोवा की टीम से जुड़े थे और अपने पहले ही मैच में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है। अर्जुन ने इसी साल गोवा के लिए विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भाग लिया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज और मीडियम पेसर गेंदबाज ने लिस्ट ए के 8 मैच में 8 विकेट लिए थे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की बात करें तो उन्होंने 3 मैच में 4 विकेट झटके थे।

    यह भी पढ़ें- Ranji Trophy 2022-23: 46 रन पर आउट हुई पूरी टीम, 10 बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा

    comedy show banner