Move to Jagran APP

IPL 2023: मैदान के बाहर भिड़ेंगे ये 10 रणनीतिकार, 8 साल बाद KKR को चैंपियन बनवा सकते हैं चंद्रकांत पंडित

सबसे अधिक हैरान करने वाली बात यह कि 16वें सीजन के शुरू होने से पहले पंजाब किंग्स ने अपनी टीम के सपोर्ट स्टाफ में बड़ा फेर बदल किया। इसके अलावा कप्तान को भी हटा दिया है। आइए जानते हैं 10 टीम के सपोर्ट स्टाफ के बारे में।

By Umesh KumarEdited By: Published: Thu, 22 Dec 2022 05:32 PM (IST)Updated: Thu, 22 Dec 2022 05:32 PM (IST)
IPL 2023: मैदान के बाहर भिड़ेंगे ये 10 रणनीतिकार, 8 साल बाद KKR को चैंपियन बनवा सकते हैं चंद्रकांत पंडित
आईपीएल 2022 की ओपनिंग सेरेमनी। फाइल फोटो।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। कोच्चि में 23 दिसंबर को आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। क्रिकेट के फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर कोई यह जानना चाहता है कि किस टीम के पास कितने रुपये बचे हैं। किस टीम में कितने खिलाड़ी है। कौन सी टीम किस खिलाड़ी को ऑक्शन में खरीद सकती है, लेकिन आज हम आपको 10 टीम के हेड कोच और सपोर्ट स्टाफ के बारे में बताएंगे।

loksabha election banner

सबसे अधिक हैरान करने वाली बात यह कि 16वें सीजन के शुरू होने से पहले पंजाब किंग्स ने अपनी टीम के सपोर्ट स्टाफ में बड़ा फेर बदल किया। पंजाब फ्रेंचाइजी ने मुख्य कोच अनिल कुंबले, सहायक कोच जोंटी रोड्स, बल्लेबाजी कोच जूलियन वुड और गेंदबाजी कोच डेमियन राइट को हटाकर क्रमशः ट्रेवर बेलिस, ब्रैड हैडिन, वसीम जाफर और चार्ल लैंगवेल्ट को नियुक्त किया है।

आईपीएल नीलामी 2023 कोच और सपोर्ट स्टाफ

चेन्नई सुपर किंग्स: स्टीफन फ्लेमिंग (मुख्य कोच), माइकल हसी (बल्लेबाजी कोच), ड्वेन ब्रावो (गेंदबाजी कोच), एरिक सिमंस (गेंदबाजी सलाहकार), राजीव कुमार (फील्डिंग कोच), टॉमी सिमसेक (फिजियो), ग्रेगरी किंग (ट्रेनर) , आर रसेल (मैनेजर), मधु थोट्टापिलिल (डॉक्टर), लक्ष्मी नारायणन (हाई परफॉर्मेंस एनालिस्ट), संजय नटराजन (लॉजिस्टिक्स मैनेजर), खलील खान (मास्सेर)।

दिल्ली कैपिटल्स: रिकी पोंटिंग (मुख्य कोच), अजीत अगरकर (सहायक कोच), प्रवीण आमरे (सहायक कोच), शेन वॉटसन (सहायक कोच), जेम्स होप्स (तेज गेंदबाजी कोच), बीजू जॉर्ज (फील्डिंग कोच), पैट्रिक फरहार्ट (फिजियो), धनंजय कौशिक (सहायक फिजियो), अभिजीत साल्वी (डॉक्टर), श्रीराम सोमयाजुला (एनालिस्ट), विवेक रामकृष्ण (स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच), वेन लोम्बार्ड (स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच)।

गुजरात टाइटन्स: विक्रम सोलंकी (डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट), आशीष नेहरा (मुख्य कोच), आशीष कपूर (सहायक कोच), मिथुन मन्हास (सहायक कोच), गैरी कर्स्टन (बल्लेबाजी कोच और मेंटर), रजनीकांत शिवगणनम (स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच), संदीप राजू (परफॉरमेंस एनालिस्ट), रिजवान खान (डॉक्टर), रोहित सावलकर (लीड फिजियो), गौरव शर्मा (फिजियो), सत्यजीत परब (मैनेजर), धवल शाह (असिस्टेंट लॉजिस्टिक्स मैनेजर), राहुल कुमार (लीड मसाजर), मनीष शर्मा ( मसाजर), अशोक साध (थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट)।

कोलकाता नाइट राइडर्स: चंद्रकांत पंडित (मुख्य कोच), जेम्स फोस्टर (सहायक कोच), अभिषेक नायर (सहायक कोच), भरत अरुण (गेंदबाजी कोच), ओमकार साल्वी (सहायक गेंदबाजी कोच), रेयान टेन डोशेट (फील्डिंग कोच), डेविड हसी (मेंटर), क्रिस डोनाल्डसन (स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच), एआर श्रीकांत (परफॉरमेंस एनालिस्ट), वेन बेंटले (मैनेजर)।

लखनऊ सुपर जायंट्स: गौतम गंभीर (ग्लोबल मेंटर), रघु अय्यर (सीईओ), एंडी फ्लावर (मुख्य कोच), विजय दहिया (सहायक कोच), एंडी बिकेल (गेंदबाजी कोच), रिचर्ड हल्सल (फील्डिंग कोच), वारेन एंड्रयूज (स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच)।

मुंबई इंडियंस: सचिन तेंदुलकर (आइकन), महेला जयवर्धने (ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस), जहीर खान (ग्लोबल हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट), मार्क बाउचर (हेड कोच), कीरोन पोलार्ड (बल्लेबाजी कोच), शेन बॉन्ड (गेंदबाजी कोच), जेम्स पैमेंट (फील्डिंग कोच), पॉल चैपमैन (स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच), प्रतीक कदम (सहायक स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच), नागेंद्र प्रसाद (सहायक स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच), क्रेग गोवेंडर (प्रमुख फिजियो), सीकेएम धनंजय (डेटा परफॉर्मेंस मैनेजर), राहुल सांघवी (मैनेजर), अमित शाह (स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट), विजय खुशवा (सहायक स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट), मयूर सातपुते (सहायक स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट), एल वरुण (वीडियो एनालिस्ट), किनिता कडाकिया पटेल (पोषण विशेषज्ञ)।

पंजाब किंग्स: ट्रेवर बेलिस (मुख्य कोच), जोंटी रोड्स (सहायक कोच), जूलियन वुड (बल्लेबाजी सलाहकार), डेमियन राइट (गेंदबाजी कोच), प्रभाकर बैरगोंड (सहायक फील्डिंग कोच), एड्रियन ले रॉक्स (स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच), आशीष तुली (एनालिस्ट), एंड्रयू लीपस (फिजियो), श्रवण कुंबागौड़ाना (सहायक फिजियो), श्रीनंद श्रीनिवास (डॉक्टर), स्वरूप अनंत सावनुर (मेंटल कंडीशनिंग कोच), नरेश कुमार (मसाजर)।

राजस्थान रॉयल्स: जेक लश मैकक्रम (सीईओ), कुमार संगकारा ( डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट और मुख्य कोच), ट्रेवर पेनी (सहायक कोच), लसिथ मलिंगा (तेज गेंदबाजी कोच), दिशांत याग्निक (फील्डिंग कोच)।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: माइक हेसन ( डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन), संजय बांगर (मुख्य कोच), एडम ग्रिफिथ (गेंदबाजी कोच), श्रीधरन श्रीराम (बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी कोच), मालोलन रंगराजन (फील्डिंग कोच और स्काउटिंग प्रमुख), इवान स्पीचली (हेड फिजियो), बासु शंकर (स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच), चार्ल्स मिंज (डॉक्टर), चैतन्य श्रीधर (मनोवैज्ञानिक), सौम्यदीप पायने (मैनेजर), नवनीता गौतम, प्रथमेश मिश्रा, राजेश मेनन, निखिल सोसले, अजीत राममूर्ति, हरिनी प्रियदर्शिनी, संजना किरण, रमेश माने, मंगेश, सब्यसाची साहू, फ्रेडी वाइल्ड।

सनराइजर्स हैदराबाद: के शनमुगम (सीईओ), श्रीनाथ भाश्यम (महाप्रबंधक), ब्रायन लारा (मुख्य कोच), साइमन हेल्मोट (सहायक कोच), डेल स्टेन (तेज गेंदबाजी कोच), हेमांग बदानी (फील्डिंग कोच और स्काउट), थियो कापाकुलाकिस ( फिजियो), मारियो विलावरायण (फिजिकल ट्रेनर), गौरव सुंदररमन (परफॉरमेंस एनालिस्ट)।

यह भी पढ़ें- IPL 2023 Auction: इन 3 प्लेयर्स को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच हो सकती है जबरदस्त जंग

यह भी पढ़ें- IPL 2023: क्या सच होगी रैना और ब्रावो की तरह रितुराज की भी भविष्यवाणी, धौनी को लेकर कही ये बड़ी बात


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.