Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2023 Auction: इन 3 प्लेयर्स को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच हो सकती है जबरदस्त जंग

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Thu, 22 Dec 2022 02:02 PM (IST)

    आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन के लिए 3 खिलाड़ी इस वक्त नीलामी की रेस में टॉप पर चल रहे हैं जिन पर 10 टीमों की नजर है। हर फ्रेंचाइजी इन्हें अपने खेमे में शामिल करने के लिए मिनी ऑक्शन में बड़ी बोली लगा सकती है।

    Hero Image
    आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन की डेट। फोटो- फाइल

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की नीलामी (IPL 2023 Auction) कल यानि 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली है। क्रिकेट फैंस को इस दिन का बेसब्री से इंतजार है। बता दें नीलामी में कुल 405 खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियां ऊंची बोली लगाकर उन्हें अपने खेमे में शामिल करती हुई नजर आएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, मिनी ऑक्शन में हैदराबाद फ्रेंचाइजी के पर्स में ज्यादा रकम मौजूद है तो वहीं, KKR के पास कम बजट है, लेकिन ऐसे 3 खिलाड़ी इस वक्त नीलामी की रेस में टॉप पर चल रहे हैं, जिन पर 10 टीमों की नजर है। हर फ्रेंचाइजी इन्हें अपने खेमे में शामिल करने के लिए मिनी ऑक्शन में बड़ी बोली लगा सकती है। आइए जानते है इन 3 खिलाड़ियों के बारे में।

    1. बेन स्टोक्स (Ben Stokes)

    इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट फॉर्मेट कप्तान बेन स्टोक्स का नाम शामिल है। जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑलराउंडर प्रदर्शन कर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। बता दें बेन स्टोक्स आईपीएल 2023 ऑक्शन में सबसे ज्यादा डिमांड में बने हुए है, ऑलराउंडर होने के चलते उन पर फ्रेंचाइजियां ऊंची बोली लगा सकती है।

    हालांकि, पिछले सीजन में बिजी शेड्यूल के कारण स्टोक्स आईपीएल का हिस्सा नहीं थे। वहीं, अगर बात करें स्टोक्स के आईपीएल करियर की तो स्टोक्स ने कुल 43 मैचों में 134.50 के स्ट्राइक रेट से 920 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 28 विकेट भी लिए। ऐसे में नीलामी (IPL 2023 Auction) में उन्हें खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों में वॉर देखी जा सकती है।

    2. कैमरून ग्रीन (Cameron Green)

    इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन का नाम। आईपीएल ऑक्शन में पहली बार कदम रखेंगे। बता दें कि कैमरून ग्रीन ने हाल ही में भारतीय टीम के खिलाफ खेले गए तीन टी-20 सीरीज में 214.55 के स्ट्राइक रेट से 118 रन बनाए थे। वहीं, अगर बात करें उनके क्रिकेट करियर की तो बता दें, उन्होंने 8 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 139 रन बनाने के साथ 5 विकेट भी चटकाए हैं।

    इसके अलावा 21 टी-20 मैचों में उन्होंने 245 रन बनाए हैं। ऐसे में उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए फ्रेंचाइजियां उन पर बोली लगाने के लिए तैयार हैं। आईपीएल नीलामी 2023 (IPL 2023 Auction) में उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि किस फ्रेंचाइजी की किस्मत में कैमरून ग्रीन शामिल होते हैं।

    3. सैम करन (Sam Curran)

    तीसरे नंबर पर है इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन का नाम। जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड 2022 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित कर दिया था। उन्होंने टूर्नामेंट के 6 मैचों में 13 विकेट लिए थे और अपनी टीम की जीत में उन्होंने अहम योगदान दिया था। बता दें, सैम करन पिछले आईपीएल सीजन में नहीं खेल पाए थे। वहीं, उन्होंने अब तक कुल 32 आईपीएल मैचों में 32 विकेट लिए है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 149.78 का रहा है।

    इन तीन प्लेयर्स के अलावा फैंस आईपीएल 2023 नीलामी (IPL 2023 Auction) में केन विलियमसन (Kane Williamson) पर भी नजरें बनाए बैठे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑक्शन से पहले विलियमसन को सनराइजर्स हैदाराबाद ने रिलीज कर दिया था। ऐसे में कौन-सी फ्रेंचाइजी उन पर बोली लगाएंगी। ये देखना काफी दिलचस्प होगा।

    यह भी पढ़ें- IPL 2023 Auction Players List: आईपीएल मिनी ऑक्शन के लिए जारी हुई 405 खिलाड़ियों सूची, 273 हैं भारतीय प्लेयर

    यह भी पढ़ें- IPL 2023 Auction: दो साल के अंदर आई आईपीएल लीग की वैल्यू में जबरदस्त उछाल, बन गया बिजनेस का डेकाकॉर्न

    comedy show banner
    comedy show banner