IPL 2026 KKR Playing 11: कैमरन ग्रीन और पथीराना ने कोलकाता को किया मजबूत, ऐसी होगी तीन बार की चैंपियन की प्लेइंग-11
तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन एक और खिताब जीतने की कोशिश करेगी और इसके लिए उसनी टीम को मजबूत किया है। टीम मे कैमरन ग्रीन, मुस्ताफिजु ...और पढ़ें
-1765903966026.webp)
कोलकाता नाइट राइडर्स मजबूत की टीम
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस साल जमकर पैसा बरसाया दो तीन दमदार खिलाड़ियों को अपने नाम किया है। इस फ्रेंचाइजी ने आंद्रे रसेल की भरपाई ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन से की है और उन्हें 25.20 करोड़ में खरीदा है। ग्रीन के आने से टीम को बैलेंस मिलेगा। इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने कई बड़े नाम खरीदे हैं जो उसकी प्लेइंग-11 को मजबूती देंगे।
आंद्रे रसेल इस सीजन टीम में बतौर कोच जुड़े रहेंगे। उन्होंने आईपीएल से सन्यास का फैसला कर लिया है। उनकी जगह टीम को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो उनकी ही तरह गेंदबाजी कर सके और तेजी से रन भी बना सके। हालांकि, ग्रीन को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।
ऐसा हो सकता है बल्लेबाजी क्रम
अजिंक्य रहाणे इस सीजन भी बतौर सलामी बल्लेबाज खेल सकते हैं और यहां वो अच्छा भी करते हैं। उनके साथ राहुल त्रिपाठी को ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है। राहुल कोलकाता में वापस आए हैं और वह बतौर ओपनर अच्छा कर सकते हैं। नंबर-3 और चार पर अंगकृष रघुवंशी और कैमरन ग्रीन को मौका मिल सकता है। जहां तक मिडिल ऑर्डर की बात है तो रमनदीप का खेलना तो तय है। फिनिशर के तौर पर रोवमैन पावेल बड़ी भूमिका में दिखाई दे सकते हैं।
यहां अगर टीम सुनील नरेन के साथ पारी की शुरुआत करने का फैसला करती है तो फिर मिडिल ऑर्डर में मनीष पांडे को भी जगह मिल सकती है।
इन गेंदबाजों को मिल सकती है जगह
पथीराना का खेलना तय है और इसी के साथ सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती का खेलना भी तय है। तेज गेंदबाजी के लिए टीम के पास ग्रीन का विकल्प भी है। रोवमैन पावेल भी गेंदबाजी कर सकते हैं। एक गेंदबाज की टीम में और जगह बनती है और उसके लिए आकाशदीप सबसे बेहतर विकल्प हैं। उनके अलावा टीम के पास वैभव अरोड़ा और उमरान मलिक के तौर पर भी मजबूत विकल्प होंगे।
कोलकाता की संभावित प्लेइंग-11
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, अंगकृष रघुवंशी, कैमरन ग्रीन, मनीष पांडे, रमनदीप सिंह, रोवमैन पावेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, महीशा पथीराना, आकाशदीप सिंह।
यह भी पढ़ें- IPL 2026 Auction, Prithvi Shaw: दिल्ली की दरियादिली से बचा पृथ्वी शॉ का करियर, तीसरी बार में मिला खरीदार
यह भी पढ़ें- Mumbai Indians, IPL Auction 2026 Live: मुंबई इंडियंस की लगी लॉटरी, साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर को बेस प्राइस में खरीद लिया

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।