Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौतम गंभीर के 'खडूस' दोस्त की KKR से हुई छुट्टी, तीन साल का नाता टूटा

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 07:50 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स में काम करने वाले एक कोच के साथ फ्रेंचाइजी का नाता टूट गया है। ये शख्स बीते तीन सीजन तक टीम के साथ था। गंभीर के साथ 2024 में टीम को तीसरा खिताब दिलाने में उनका अहम रोल रहा था।

    Hero Image
    कोलकाता ने कोच के साथ तोड़ा तीन साल का रिश्ता

    नई दिल्ली, जेएनएन : आईपीएल में तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने तीन सत्र बाद मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित से नाता तोड़ लिया है। पंडित 2022 में केकेआर के मुख्य कोच बने थे और उनकी देखरेख में टीम 2024 में चैंपियन बनी थी। फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को इस बात का एलान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्रेंचाइजी ने बताया, चंद्रकांत पंडित ने नए अवसरों की तलाश करने का फैसला किया है और केकेआर मुख्य कोच के रूप में आगे नहीं बढ़ेंगे। हम उनके अमूल्य योगदान के लिए आभारी हैं, जिसमें केकेआर को 2024 में टाटा आईपीएल चैंपियन बनाना शामिल है। उनके नेतृत्व और अनुशासन ने टीम पर अमिट छाप छोड़ी है। हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामना देते हैं।"

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: गौतम गंभीर से लड़ाई के बाद आया पिच क्यूरेटर का पहला रिएक्शन, कहा- 'मैं विवाद...'

    ऐसा रहा प्रदर्शन

    पंडित के नेतृत्व में केकेआर ने तीन सीजन में 42 में से 22 मैच जीते और 18 हारे और दो मैच बेनतीजा रहे। हालांकि पिछले सत्र में टीम 14 लीग मैचों में से केवल पांच जीतकर आठवें स्थान पर रही थी। केकेआर ने अभी तक पंडित के प्रतिस्थापन की घोषणा नहीं की है। पंडित के साथ 2024 में गौतम गंभीर ने काम किया था और पिछले सीजन ड्वेन ब्रावो उनके साथ थे। पंडित को काफी सख्त कोच माना जाता है। अपनी सख्ती और कोचिंग स्टाइल के कारण ही पंडित को खडूस कोच कहा जाता है।

    घरेलू क्रिकेट में हैं बड़ा नाम

    पंडित घरेलू क्रिकेट के बड़े नाम हैं। उनकी कोचिंग में कमजोर समझी जाने वाली टीमों ने भी बड़ी सफलता हासिल की है। उनकी कोचिंग में ही विदर्भ ने 2018 और 2019 में रणजी ट्रॉफी और ईरानी कप का खिताब जीता था। उनके कोच रहते ही मध्य प्रदेश की टीम साल 2022 में रणजी चैंपियन बनी थी।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'उन्होंने आदमी भेजा और...', गंभीर और क्यूरेटर विवाद का पूरा सच आया सामने, इंग्लैंड ने रची घिनौनी साजिश