IND vs ENG: 'उन्होंने आदमी भेजा और...', गंभीर और क्यूरेटर विवाद का पूरा सच आया सामने, इंग्लैंड ने रची घिनौनी साजिश
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच और द ओवल के पिच क्यूरेटर के बीच काफी विवाद हो गया था। इन दोनों के विवाद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे लेकर अब टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशू कोटक ने बताया है कि विवाद क्यों हुआ था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और द ओवल मैदान के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच विवाद का पूरा सच सामने आ गया है। भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशू कोटक ने विस्तार से बताया है कि बात क्यों बिगड़ी जिसके बाद ये कहा जा सकता है कि इंग्लैंड सीरीज अपने नाम करने के लिए घिनौनी साजिश कर भारत की तैयारियों को प्रभावित करना चाह रहा है।
टीम इंडिया जब आज नेट सेशन कर रही थी तब पिच क्यूरेटर ने कुछ बातें कहीं जो टीम इंडिया के कोच गंभीर को पसंद नहीं आईं और उन्होंने कड़े लहजे में इसका विरोध करते हुए क्यूरेटर को जमकर खरी-खोटी सुनाई। क्यूरेटर ने गंभीर को मैच रैफरी से शिकायत करने की धमकी जिसका कोई असर भारतीय खेमे पर नहीं पड़ा।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: गौतम गंभीर से लड़ाई के बाद आया पिच क्यूरेटर का पहला रिएक्शन, कहा- 'मैं विवाद...'
इंग्लैंड की घिनौनी हरकत
नेट सेशन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए कोटक ने कहा कि जब टीम इंडिया अभ्यास कर रही थी जब एक आदमी आया और वह टीम इंडिया से कुछ चीजें न करने के बारे में कहने लगा। कोटक ने कहा, "जब विकेट देखने गए ना तो कोचेज उधर खड़े थे। तभी उन्होंने एक आदमी भेजा जो बोला कि ढाई मीटर दूर खड़े रहें। जो काफी हैरानी भरा था। एक दिन बाद पांच दिनों का टेस्ट मैच होने वाला है। जॉगर्स पहनकर हम लोग खड़े थे।"
अकड़ दिखाने की जरूरत नहीं
बल्लेबाजी कोच ने कहा कि क्यूरेटर को ये समझना चाहिए कि वह अकड़े नहीं दिखा सकते। कोटक ने कहा, "हम सभी लंबे समय से ग्राउंड पर रहे हैं। हम सभी जानते हैं कि क्यूरेटर थोड़ा ज्यादा प्रोटेक्टिव होते हैं। वो थोड़ा ज्यादा पजेसिव होते हैं। उन्होंने हेड कोच के बारे में जो कहा है वो मुझे नहीं पता, ये उनके विचार हैं। लेकिन मुझे लगता है कि विकेट को देखना वो भी रबर स्पाइक पहने हुए। इसमें कुछ गलत नहीं है। क्यूरेटरों को भी समझना चाहिए कि जब आप इंटेलिजेंट और अच्छे स्किल लोगों से बात करते हैं, ऐसे में अगर आप अकड़ दिखाते हैं, आप प्रोटेक्टिव हो सकते हैं,लेकिन अंत में ये एक क्रिकेट पिच है।"
उन्होंने कहा, "ये कोई एटिंक नहीं है जिसे आप छू नहीं सकते क्योंकि ये 200 साल पुराना है और टूट जाएगा। आज हम रबर स्पाइक पहने खड़े हुए थे। कल एक बल्लेबाज आएगा बैटिंग करेगा, फील्डर स्लाइड मारेंगे। वह कह रहे थे कि हम घास उखड़ाने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे नहीं पता कि एक दिन में कितनी घास उगेगी और अगले पांच दिन में क्या होगा?"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।