Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL Auction में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी, 2 साल लगातार Punjab के इस लाल की छप्परफाड़ हुई थी कमाई

    Updated: Tue, 19 Nov 2024 05:30 AM (IST)

    IPL Auction Expensive Player List आईपीएल के इतिहास में साल 2024 ऑक्शन ने सभी रिकॉर्डों को ध्वस्त किया था जहां मिचेल स्टार्क को केकेआर की टीम ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे पहले विश्व कप विजेता कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें खरीदने के लिए नीलामी 2024 में ही 20.50 करोड़ रुपये लगाए थे।

    Hero Image
    IPL Auction में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL Mega Auction 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल ऑक्शन का आयोजन होना है। इस नीलामी में भी कई खिलाड़ियों पर 10 फ्रेंचाइजियां आंख बंद करके पैसा लुटाती हुई नजर आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि आईपीएल के इतिहास में साल 2024 ऑक्शन ने सभी रिकॉर्डों को ध्वस्त किया था, जहां मिचेल स्टार्क को केकेआर की टीम ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे पहले विश्व कप विजेता कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें खरीदने के लिए नीलामी 2024 में ही 20.50 करोड़ रुपये लगाए थे। ऐसे में आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले आइए जानते हैं अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा मंहगे बिकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट।

    IPL Auction के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर

    प्लेयर

    टीम

    ऑक्शन प्राइज साल
    मिचेल स्टार्क KKR 24.75 करोड़ रुपये 2024
    पैट कमिंस SRH 20.50 करोड़ रुपये 2024
    सैम करन PBKS 18.50 करोड़ रुपये 2023
    कैमरन ग्रीन MI 17.50 करोड़ रुपये 2023
    बेन स्टोक्स CSK 16.25 करोड़ रुपये 2023
    क्रिस मॉरिस RR 16.25 करोड़ रुपये 2021
    युवराज सिंह DD 16 करोड़ रुपये 2015
    निकोलस पूरन LSG 15.50 करोड़ रुपये 2023
    पैट कमिंस KKR 16 करोड़ रुपये

    2023

    ईशान किशन MI 15.25 करोड़ रुपये 2022

    यह भी पढे़ें: RCB ने IPL चैंपियन बनने के लिए अपनाया अनोखा पैंतरा, मुंबई के घरेलू कोच को सौंपी महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारी

    IPL के सबसे महंगे प्लेयर (हर सीजन के हिसाब से)

    साल प्लेयर और टीम कीमत
    2008  एम एस धोनी (CSK) 9.5 करोड़ रुपये
    2009  केविन पीटरसन (RCB), एंड्रयू फ्लिटऑफ (CSK) 9.8 करोड़ रुपये
    2010 शेन बॉम्ड (KKR), कीरोन पोलार्ड (MI)

    4.8 करोड़ रुपये

    2011 गौतम गंभीर (KKR) 14.9 करोड़ रुपये
    2012 रवींद्र जडेजा (CSK) 12.8 करोड़ रुपये
    2013  ग्लेन मैक्सवेल (MI) 6.3 करोड़ रुपये
    2014  युवराज सिंह (RCB) 14 करोड़ रुपये
    2015 युवराज सिंह (DD) 16 करोड़ रुपये
    2016 शेन वॉटसन (RCB) 9.5 करोड़ रुपये
    2017  बेन स्टोक्स (RPS) 14.5 करोड़ रुपये
    2018 बेन स्टोक्स (RR) 12.5 करोड़ रुपये
    2019 जयदेव उनादकट (RR),वरुण च्रकवर्ती (KXIP)  8.4 करोड़ रुपये
    2020  पैट कमिंस (KKR) 15.5 करोड़ रुपये
    2021 क्रिस मॉरिस (RR) 16.25 करोड़ रुपये
    2022  ईशान किशन (MI)  15.25 करोड़ रुपये
    2023 सैम करन (PBKS) 18.25 करोड़ रुपये
    2024 मिचेल स्टार्क (KKR) 24.75 करोड़ रुपये