IPL 2024: Rashid Khan ने कप्तान Shubman Gill के लिए कही बड़ी बात, सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
राशिद खान पीठ की चोट से उबर रहे हैं और आईपीएल 2024 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस से ट्रेड करने के बाद शुभमन गिल को जीटी टीम का कप्तान बनाया गया था। कप्तान बनने के बाद भारतीय स्टार बल्लेबाज ने कहा कि अहमदाबाद की टीम का नेतृत्व करना एक रोमांचक चुनौती होगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 को लेकर फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। सभी टीमों ने अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की सूची बीसीसीआई को सौंप दी है। 19 दिसंबर को दुबई में ऑक्शन आयोजित किया जाएगा। इससे पहले जो बड़ी खबर आई वह थी हार्दिक पांड्या की मुंबई में वापसी। गुजरात टाइटंस से नाता तोड़ कर हार्दिक एक बार फिर मुंबई में लौट आए हैं। ऐसे में शुभमन गिल के हाथों में गुजरात की कमान सौंपी गई है।
गुजरात टाइटंस के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने कप्तान से मिलने की एक पोस्ट शेयर की है। 6 दिसंबर को राशिद खान ने शुभमन गिल से मुलाकात की। इसके बाद इस मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि 'कप्तान साहब के रुकने पर धन्यवाद।' इस पोस्ट पर माइकल वॉन और गुजरात फ्रेंचाइजी ने मजेदार कमेंट किए हैं।
शुभमन गिल को बनाया गया है कप्तान
गौरतलब हो कि राशिद खान पीठ की चोट से उबर रहे हैं और आईपीएल 2024 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस से ट्रेड करने के बाद शुभमन गिल को जीटी टीम का कप्तान बनाया गया था। कप्तान बनने के बाद भारतीय स्टार बल्लेबाज ने कहा कि अहमदाबाद की टीम का नेतृत्व करना एक रोमांचक चुनौती होगी।
View this post on Instagram
गिल ने कहा था- 'यह रोमांचक चुनौती है'
गिल ने कहा था, मैं गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने जा रहा हूं। यह एक बहुत ही रोमांचक चुनौती है और उस अनुभव से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। उम्मीद है कि मैं उन सीखों को ले सकता हूं और सुधार कर सकता हूं और उन अनुभवों और सीखों के आधार पर खुद पर काम कर सकता हूं। उम्मीद है कि इससे मुझे अगले साल मदद मिलेगी।''
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।