Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishabh Pant के बारे में मिला बड़ा अपडेट, Mohammed Shami और प्रमुख तेज गेंदबाज IPL 2024 से हुए बाहर

    बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 से पहले तीन भारतीय स्टार्स की फिटनेस पर एक बड़ा अपडेट दिया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। प्रसिद्ध कृष्णा भी आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वहीं ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इसका मतलब कि पंत आईपीएल 2024 में खेलने के लिए पूरी तरह से अब फिट हैं।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 12 Mar 2024 12:47 PM (IST)
    Hero Image
    IPL 2024 से बाहर हुए Mohammed Shami और Prasidh Krishna

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से जीती। अब रोहित समेत सभी प्लेयर आईपीएल 2024 की तैयारियों में जुट गए हैं, जिसका आगाज 22 मार्च 2024 से होना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत से पहले कई भारतीय खिलाड़ियों की चोट ने फ्रेंचाइजियों को टेंशन में डाला हुआ हैं। बीसीसीआई ने अपने एक्स पर हाल ही में ऋषभ पंत (Rishabh Pant), प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की फिटनेस पर अपडेट दिया है।

    IPL 2024 से बाहर हुए Mohammed Shami और Prasidh Krishna

    1. ऋषभ पंत (Rishabh Pant Fitness Update)

    30 दिसंबर 2022 को टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उन्हें गंभीर चोट आई थी। इस एक्सीडेंट के बाद उन्होंने ऑपरेशन भी कराया। इसके बाद वह लगातार 14 महीने से रिहैब और रिकवर होने के लिए लगातार जिम में पसीना बहाते हुए दिखे। पंत का आईपीएल 2024 में खेलने पर बीसीसीआई ने हाल ही में बड़ा अपडेट दिया है। बता दें कि पंत आईपीएल 2024 में  बैटिंग और विकेटकीपिंग करने के लिए पूरी तरह से फिट हैं।

    यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma ने टेस्ट सीरीज जीतने के बाद दिल खोलकर की इस स्टार की तारीफ, मुश्किल समय में टीम के आया था बेहम काम

    2. प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna Ruled Out of IPL 2024)

    तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को लेकर बीसीसीआई ने कहा कि 23 फरवरी, 2024 को उनके बाएं क्वाड्रिसेप्स टेंडन की सर्जरी हुई है। अभी बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। वह जल्द ही नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया शुरू करेंगे। ऐसे में प्रसिद्ध भी आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

    यह भी पढ़ें: Suryakumar Yadav MI के लिए शुरुआती दो मैच करेंगे मिस? IPL 2024 से पहले स्टार बैटर की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट

    3. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami Ruled Out Of IPL 2024)

    टीम इंडिया के तेज गेंजबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर बीसीसीआई ने कहा कि 26 फरवरी 2024 को मोहम्मद शमी की सफल सर्जरी हुई है और वह रिकवर हो रहे हैं। इस वक्त शमी भी बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं, लेकिन वह आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं।