Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suryakumar Yadav MI के लिए शुरुआती दो मैच करेंगे मिस? IPL 2024 से पहले स्टार बैटर की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट

    आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होना है जिससे पहले मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई हैं। न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए बीसीसीआई के सूत्र ने कहा कि अभी तक यह क्लीयर नहीं हुआ है कि मुंबई इंडियंस के शुरुआती दो मैच सूर्या खेल पाएंगे या नहीं। सूर्या अपनी इंजरी से रिकवर नहीं हो पाए हैं।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 12 Mar 2024 10:57 AM (IST)
    Hero Image
    Suryakumar Yadav मिस कर सकते हैं आईपीएल 2024 के शुरुआती दो मुकाबले

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस के स्टार बैटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही हैं। न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए बीसीसीआई के सूत्र ने कहा कि अभी तक यह क्लीयर नहीं हुआ है कि मुंबई इंडियंस के शुरुआती दो मैच सूर्या खेल पाएंगे या नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होना है, जिसमें पहला मुकाबला सीएसके और आरसीबी के बीच होगा।

    Suryakumar Yadav मिस कर सकते हैं आईपीएल 2024 के शुरुआती दो मुकाबले

    दरअसल, 23 मार्च को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs GT) के बीच आईपीएल 2024 का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले ही मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के शुरुआती मैचों में खेलने पर संशय बना हुआ हैं। बता दें कि सूर्या अब तक इंजरी से पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाए हैं और उनकी फिटनेस को लेकर NCA या BCCI ने भी कोई जानकारी नहीं दी है।

    बीसीसीआई के सूत्र के अनुसार, सूर्यकुमार मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं। बता दें कि सूर्या अप्रैल में ही आईपीएल के जरिए ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं। एक अप्रैल को मुंबई इंडियंस लीग स्टेज के अपने तीसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। इसी मैच में सूर्या की वापसी मानी जा रही हैं।

    पिछले साल चोटिल हो गए थे सूर्या, लंदन में कराई सर्जरी

    भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए सूर्यकुमार यादव को आखिरी बार दिसंबर 2023 में देखा गया था। इस दौरान वह फील्डिंग करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच में चोटिल हो गए थे। उनके पैर में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्होंने हर्निया की सर्जरी कराई और फिर अब NCA में रिहैब शुरू किया। हाल ही में सूर्या अपने इंस्टाग्राम पर खुद ही अपनी फिटनेस की वीडियो शेयर करते हुए दिखे थे।

    यह भी पढ़ें: WPL 2024 Playoffs: प्‍लेऑफ की रेस हुई बेहद रोमांचक, एक-दूसरे के नतीजों पर निर्भर हुईं टीमें; यहां आसानी से समझें पूरा समीकरण

    Suryakumar Yadav का आईपीएल करियर

    बता दें कि सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 1 बैटर हैं, जिन्होंने 60 टी20 मैच खेलते हुए 171 के स्ट्राइक रेट से 2144 रन कूटे हैं, जिसमें 4 टी20I शतक भी शामिल हैं। वहीं, अगर बात करें सूर्या के आईपीएल करियर की तो 139 मैच खेलते हुए 3249 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 1 शतक और 21 अर्धशतक निकले हैं। सूर्या का आईपीएल में उच्चतम स्कोर नाबाद 103 रन का रहा है।

    यह भी पढ़ें: IPL 2024: MS Dhoni की एक झलक देखने को फैंस हुए बेकाबू, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ‘थाला’ का ये लुक