Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2024 Auction में एक दम नई प्लानिंग के साथ आएगी 10 फ्रेंचाइजी, जानें किस टीम के पास कितना पैसा है बचा?

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Mon, 27 Nov 2023 11:11 AM (IST)

    आईपीएल ऑक्शन 2024 से पहले रिटेंशन-डे पर सभी 10 फ्रेंचाइजी ने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी की। रिटेंशन के बाद हर फ्रेंचाइजी के पर्स में कम से कम 13 करोड़ रुपये बाकी है। सबसे ज्यादा रकम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पर्स में है। ऐसे में आईपीएल 2024 ऑक्शन में खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी पैसों की जमकर बरसात करती हुई नजर आएगी।

    Hero Image
    IPL 2024 Auction : किस फ्रेंचाइजी के पर्स में कितना पैसा है बाकी?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2024 Auction:आईपीएल ऑक्शन 2024 से पहले रविवार को 10 फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी की, जिसमें कई खिलाड़ियों को रिलीज किया गया। केकेआर और आरसीबी ने 12-12 प्लेयर्स को अपनी टीम से बाहर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिटेंशन के बाद हर फ्रेंचाइजी के पर्स में कम से कम 13 करोड़ रुपये बाकी है। बता दें कि IPL ऑक्शन 2024 का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में होना है। इससे पहले किस फ्रेंचाइजी के पर्स में कितना पैसा बाकी है। ऐसे में आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए।

    IPL 2024 Auction : किस फ्रेंचाइजी के पर्स में कितना पैसा है बाकी?

    1. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)- 13.15 करोड़ रुपये

    2. राजस्थान रॉयल्स (RR)- 14.5 करोड़ रुपये

    3. मुंबई इंडियंस (MI)- 15.25 करोड़ रुपये

    4. गुजरात टाइटंस (GT)- 13.85 करोड़ रुपये

    5. दिल्ली कैपिटल्स (DC)- 28.95 करोड़ रुपये

    6. पंजाब किंग्स (PBKS)- 29.1 करोड़ रुपये

    7. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- 31.4 करोड़ रुपये

    8.कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)- 32.7 करोड़ रुपये

    9. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)- 34 करोड़ रुपये

    10. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)- 40.75 करोड़ रुपये

    IPL Auction 2024: आरसीबी के पर्स में है सबसे ज्यादा रकम

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पर्स में IPL 2024 रिटेंशन के बाद 40.75 करोड़ रुपये हैं, जिसे फ्रेंचाइजी ऑक्शन के दौरान खिलाड़ियों पर लुटाते हुए नजर आएगी। आरसीबी ने रिटेंशन-डे पर जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल और वानिंदु हसरंगा समेत कुल 12 प्लेयर्स को रिलीज किया।

    यह भी पढ़ें: IND vs AUS 2nd T20: भारत के 3 बल्लेबाजों ने मचाया गदर, टी-20 क्रिकेट के 17 सालों में पहली बार हुआ ऐसा कमाल

    RCB के रिटेन प्लेयर्स: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, मयंक डागर, मनोज भंडागे, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, रीस टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार।