IPL 2023, MI vs CSK: कौन है वो तेज गेंदबाज जिसने 'हिटमैन' को किया क्लीन बोल्ड, सोशल मीडिया पर खूब हो रही चर्चा
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 13 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली। गौरतलब है कि रोहित को तुषार देशपांडे ने क्लीन बोल्ड कर दिया। हिट मैन को चारों खाने चित करना आसान काम नहीं है लेकिन तुषार देशपांडे ने कारनामा बखूबी करके दिखाया।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 के 12वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स का ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए। इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 157 रन बनाए। मुंबई की तरफ से ईशान किशन 32 रन बनाए।
तुषार देशपांडे ने रोहित को किया क्लीन बोल्ड
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 13 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली। गौरतलब है कि रोहित को तुषार देशपांडे ने क्लीन बोल्ड कर दिया। हिट मैन को चारों खाने चित करना आसान काम नहीं है, लेकिन तुषार देशपांडे ने कारनामा बखूबी करके दिखाया। इस विकोट को लेने के बाद तेज गेंदबादज तुषार देशपांडे की खूब चर्चा हो रही है।
जानें कौन हैं तुषार देशपांडे
दरअसल, तुषार देशपांडे का जन्म मुंबई में हुआ है। वो मुंबई की ओर से घरेलू मैच भी खेलते हैं। उन्होंने साल 2016-17 रणजी ट्रॉफी सेशन में मुंबई की ओर से 6 अक्टूबर साल 2016 डेब्यू किया था। बात करें आईपीएल की तो वो साल 2020 में सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े। उसके बाद साल 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें ऑक्शन में खरीद लिया।
तुषार ने 45 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 29 फर्स्ट क्लास और 34 लिस्ट ए मैच शामिल है। इस फॉर्मेट में 65 विकेट चटकाए हैं। मुंबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले की बात करें तो तुषार ने तीन ओवर में 2 विकेट हासिल कर 31 रन बनाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।