Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tushar Deshpande ने Rohit Sharma को किया चारों खाने चित, क्लीन बोल्ड करने के बाद अनोखे अंदाज में मनाया जश्न

    By Piyush KumarEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Sat, 08 Apr 2023 10:38 PM (IST)

    मुंबई की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और इशान किशन ने शादार शुरुआत की लेकिन चौथे ओवर में इस साझेदारी पर तुषार देशपांडे ने ब्रेक लगा दिया। चौथे ओवर में आखिरकार रोहित शर्मा को को चकमा देने में तुषार देशपांडे कामयाब हुए।

    Hero Image
    मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को तुषार देशपांडे ने क्लीन बोल्ड किया।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। आईपीएल के 16वें सीजन के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने हैं। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 157 रन बनाए। मुंबई की तरफ से ईशान किशन 32 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिम डेविड ने 31 रन का योगदान दिया। सूर्या और कप्तान रोहित शर्मा का एक बार फिर बल्ला खामोश रहा। इस मैच में तुषार देशपांडे की गेंद पर भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पूरी तरह चकमा खा गए। इस मैच में रोहित ने 13 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली।

    तुषार ने चटकाया रोहित का विकेट 

    मुंबई की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और इशान किशन ने शादार शुरुआत की, लेकिन चौथे ओवर में इस साझेदारी पर तुषार देशपांडे ने ब्रेक लगा दिया। चौथे ओवर की पहली गेंद पर रोहित ने एक शानदार छक्का लगाया, लेकिन आखिरकार रोहित शर्मा को को चकमा देने में तुषार देशपांडे कामयाब हुए।

    तुषार ने रोहित को क्लीन बोल्ड कर दिया। रोहित का विकेट लेने के बाद तुषार की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।

    चेन्नई की तरफ से जडेजा ने तीन और सेंटनर और तुषार को दो-दो विकेट मिले। एक विकेट सिसंडा मगाला ने एक विकेट हासिल किया।

    CSK vs MI की प्लेइंग इलेवन

    मुंबई की प्लेइंग इलेवन। रोहित शर्मा, ईशान किशन, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, अरशद ख़ान, पीयूष चावला, ऋतिक शौक़ीन, जेसन बेहरनडॉर्फ

    चेन्नई की प्लेइंग इलेवन। डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, ड्वेन प्रिटोरियस, रवींद्र जाडेजा, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, महेन्द्र सिंह धोनी, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगारगेकर